scriptघर के बाड़े में कर रहा था गांजे की खेती, पुलिस ने छापा मारकर दबोचा, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश | He was cultivating ganja in the courtyard of his house, police raided | Patrika News
जगदलपुर

घर के बाड़े में कर रहा था गांजे की खेती, पुलिस ने छापा मारकर दबोचा, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

Chhattisgarh Crime: जिले में एक व्यक्ति ने घर बाड़े में गांजा ऊगा लिया। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।

जगदलपुरSep 05, 2023 / 08:18 pm

Aakash Dwivedi

He was cultivating ganja in the courtyard of his house, police raided

,He was cultivating ganja in the courtyard of his house, police raided

जगदलपुर. जिले में एक व्यक्ति ने घर बाड़े में गांजा ऊगा लिया। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक चिड़पाल ग्राम में पुलिस को एक अधेड़ उम्र के आदमी द्वारा गांजा उगाने की सूचना मिली। संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम ने आदमी के घर पर छापा मारा।
यह भी पढें : छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नोटों से भरी कार पकड़ाई, पुलिस ने चार युवकों को दबोचा

वहां पर घर के बाड़े में 96 नग गांजे का पौधा पाया गया। जिसका वजन 110 किग्रा और कीमत 5,50,000 रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। गांजे का पौधा व्यक्ति को कैसे मिला इसका पता नहीं लग पाया है। मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
यह भी पढें : संशोधित पोस्टिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई, 2723 रसूखदार शिक्षकों की पोस्टिंग हुई रद्द..अधिकारियों ने जारी किया यह निर्देश

पुलिस कर रही पूछताछ

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में पता चला है कि व्यक्ति का नाम दुनीराम कर्मा है। वह उसी गांव में मजदूरी का काम करता है। लोगों को उसके दवारा गांजा उगाए जाने की बात पता लगी। जिसपर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट भी लगाया गया है। गांजे की खेती करने की वजह का पुलिस पता लगाने एक प्रयास कर रही है

Hindi News / Jagdalpur / घर के बाड़े में कर रहा था गांजे की खेती, पुलिस ने छापा मारकर दबोचा, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो