Weekly Vrat Tyohar 2024: ज्येष्ठ माह में मनाए जाएंगे ये सभी व्रत-त्योहार, फटाफट नोट करें तारीख नहीं तो…
मानसून अनुकूल रहने के आसार
पंडित दिनेश दास ने बताया कि शुक्र और गुरू का मिलन इस वर्ष के मानसून को अनुकूल बनाने में सहयोग कर रहा है। शुक्र नव निर्माण और धन वैभव बढ़ाने का कारक है ऐसे में देश के भीतर मानसून के अच्छे होने का प्रबल योग बन रहा है। इस योग से पृथ्वी में धन धान्य का वृद्धि होगी जो लोगों के सुख समृद्धि का कारक बनने वाली है।
त्रिग्रही योग का निर्माण
इस मिलन के दौरान देवगुरू बृहस्पति और सूर्य से त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है। ऐसे में गुरू और शुक्र की यूति से सुख समृद्धि बढ़ेगी और मौसम अनुकूल होने के साथ साथ अंधी, तूफान सहित बरसात के योग बनेंगे। इससे जन जीवन में बदलाव सहित कई नये अवसर बनेंगे।
Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बन रहा है अद्भुत संयोग, जानें खरीदारी का शुभ मुहूर्त व महत्व
प्रेम और बल का होगा मिलन
ज्योतिष पंडित दिनेश दास ने बताया कि देव गुरु बृहस्पति को बलवान ग्रह कहा जाता है जो इस समय देव गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में विराजमान हैं, हाल ही में गुरु ने मेष राशि से वृषभ राशि में प्रवेश किया था। और उसके बाद वृषभ राशि में गुरु अस्त अवस्था में चल रहे है। जबकि शुक्र ग्रह को प्रेम और विलासता से परिपूर्ण धन, वैभाव, प्रेम, सौंदर्य, विवाह के कारक माना जाता है। शुक्र ग्रह 19 मई रविवार को वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे. जो 12 जून तक वृषभ राशि में रहेंगे। प्रेम के कारक शुक्र, गुरु देव बृहस्पति के साथ मिलकर कई लोगों की जिंदगी में सुख समृद्धि का कारण बनने वाला है।