स्वास्थ्य व्यवस्था यहां चरमरा सी गई है
अस्पताल की लचर व्यवस्था का यह आलम है कि सिविल सर्जन संजय प्रसाद की भी डॉक्टर नहीं सुनते हंैं। जिसकी वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था यहां चरमरा सी गई है। यहां पहुंचने वाले मरीज और परिजन की शिकायत यहां सुनने वाला भी कोई नहीं है। सोमवार को कुछ इसी तरह की अव्यवस्था का सामन महारानी अस्पताल के ओपीडी में देखने को मिली।
यहां पहुंचने इलाज के लिए जब मरीज पहुंचे थे, तो ओपीडी में ताला लगा हुआ पाया। यहां कुछ कर्मचारियों से जब पूछताछ की गई तो, मतदान दिवस की वजह से ओपीडी बंद करने की बात सामने आई। लेकिन इस संबंध में किसी भी तरह की सूचना ओपीडी के समक्ष चस्पा नहीं किया गया था। ऐसे में मरीज घंटों ओपीडी खुलने का इंतजार करते रहे अंत में मायूस होकर लोट गए। बिना सूचना के ओपीडी बंद किए जाने से मरीज और परिजनों में नाराजगी देखने को मिली। ओपीडी बंद होने के संबंध में जब सिविल सर्जन संजय प्रसाद से संपर्क किया गया, तो उनका फोन आऊट ऑफ करवरेज बताया।