वर्कलोड का असर
करीब 14 हजार की आबादी वाले जिला मुख्यालय में चिट्ठी बांटने के लिए उप डाकघर में एक नियमित पोस्टमैन और एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी तैनात हैं। जिनमें से एक का डंकनी नदी के इस पार मुख्य शहर में और दूसरे को नदी के दूसरी तरफ स्थित मोहल्लों, कलेक्ट्रेट वाले इलाके में चिट्ठी बांटने की जिम्मेदारी दी गई है।
स्टाफ की कमी थी, जिससे दिक्कतें आ रही थीं। इस वजह से रक्षाबंधन से दो ग्रामीण डाक सेवकों को लगाया गया है। जिसे भी कोई दिक्कत हो वो लिखित शिकायत कर सकते हैं।
– वीरेंद्र कुमार ककरेलिया, पोस्टल इंस्पेक्टर, दंतेवाड़ा