जगदलपुर

लू के थपेड़े झेलने के लिए हो जाइए तैयार, 40 के पार पहुंचा पारा… अब आग उगलेगा सूरज

Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग ने इस साल गर्मी की शुरुआत से पहले ही कह दिया था कि गर्मी इस साल रिकॉर्ड तोड़ सकती है और ऐसा ही हो रहा है। दरअसल इस साल अल नीनों के प्रभाव की वजह से गर्मी ज्यादा पडऩे की भविष्यवाणी की गई है।

जगदलपुरApr 05, 2024 / 03:13 pm

Kanakdurga jha

weather update समूचे बस्तर संभाग में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने वाला है। गुरुवार को जगदलपुर शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। दक्षिण बस्तर में कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचने की जानकारी आई। आंध्र से लगे कोंटा में पारा 40 डिग्री के करीब चल रहा है। इसी तरह बीजापुर जिले में भी भीषण गर्मी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें

कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का विवादित बयान,बोले- रख लो पैसा और शराब, 4 जून को पीकर सड़क पर नाचना…



जगदलपुर शहर की बात करें तो यहां सुबह से रात तक लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। दिन में गर्मी की वजह से सडक़ें सुनी नजर आ रही हैं। रात के वक्त भी लोग पंखें और कूलर के बीच गर्मी से बचते दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने इस साल गर्मी की शुरुआत से पहले ही कह दिया था कि गर्मी इस साल रिकॉर्ड तोड़ सकती है और ऐसा ही हो रहा है। दरअसल इस साल अल नीनों के प्रभाव की वजह से गर्मी ज्यादा पडऩे की भविष्यवाणी की गई है। बस्तर में इस साल अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Hindi News / Jagdalpur / लू के थपेड़े झेलने के लिए हो जाइए तैयार, 40 के पार पहुंचा पारा… अब आग उगलेगा सूरज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.