जगदलपुर

बस्तर दशहरा : फूलरथ की चौथी परिक्रमा हुई पूर्ण

Bastar Dussehra Festival : बस्तर दशहरा दौरान गुरुवार को विधि-विधान के साथ फूलरथ की चौथी परिक्रमा पूर्ण की गई।

जगदलपुरOct 20, 2023 / 12:15 pm

Kanakdurga jha

बस्तर दशहरा : फूलरथ की चौथी परिक्रमा हुई पूर्ण

जगदलपुर। Bastar Dussehra Festival : बस्तर दशहरा दौरान गुरुवार को विधि-विधान के साथ फूलरथ की चौथी परिक्रमा पूर्ण की गई। मां दंतेश्वरी मंदिर से क्षत्र की पूजा कर पुजारी और मांझी चालकी अपने साथ फूलरथ में लेकर बैठे। इसके बाद रथ की परिक्रमा पूर्ण की गई।
यह भी पढ़ें : निस्प के विनिवेशीकरण को लेकर भडक़े संगठन – कहा विनिवेश करने वाले अथारिटीज के प्लांट दौरा की जानकारी दे प्रबंधन

एक दिन पूर्व रथ का पहिया फंस गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने सावधानी पूर्वक रथ को ले जाकर मंदिर के सामने खड़ा किया। इसी तरह आज और कल दो दिन फूल रथ परिक्रमा की जाएगी। इसके तीन बाद विजय रथ की परिक्रमा शुरु होगी।
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री के कारण भक्तों की आवाजाही दंतेश्वरी मंदिर के लिए थमी रही

यह भी पढ़ें : Durga Puja 2023 : पंचमी पर माता का विशेष श्रृंगार, गंज मंडी में पहली बार नवरात्र में मेला जैसा माहौल

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर दशहरा : फूलरथ की चौथी परिक्रमा हुई पूर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.