यह भी पढ़ें : निस्प के विनिवेशीकरण को लेकर भडक़े संगठन – कहा विनिवेश करने वाले अथारिटीज के प्लांट दौरा की जानकारी दे प्रबंधन एक दिन पूर्व रथ का पहिया फंस गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने सावधानी पूर्वक रथ को ले जाकर मंदिर के सामने खड़ा किया। इसी तरह आज और कल दो दिन फूल रथ परिक्रमा की जाएगी। इसके तीन बाद विजय रथ की परिक्रमा शुरु होगी।