जगदलपुर

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इस बीमारी से तंग आके उठाया ये खौफनाक कदम, सदमें में परिवार

CG Jagdalpur News : जिले के गंगामुंडा इलाके में एक पेड़ में एक युवक का लटका हुआ शव मिला है। 

जगदलपुरJun 14, 2023 / 03:54 pm

चंदू निर्मलकर

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इस बीमारी से तंग आके उठाया ये खौफनाक कदम, सदमें में परिवार

CG Jagdalpur News : जिले के गंगामुंडा इलाके में एक पेड़ में एक युवक का लटका हुआ शव मिला है। युवक को फांसी पर लटका हुआ देख लोगों ने बोधघाट पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिये मेकाज भेजा।
यह भी पढ़ें

कैशियर के घर में फायरिंग : पुलिस को 2 दिन बाद भी नहीं मिली बुलेट, बाहर से चली थी गोली, शूटरों का सुराग नहीं

बीमारी से तंग आकर किया सुसाइड

यह पूरा मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि मेटगुडा निवासी भगवान बघेल पेंटर का काम करता था। (chhattisgarh news) साल भर से वह मिर्गी से पीड़ित था। जिसके वजह से वह अक्सर तनाव में रहता था। सोमवार की रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया। जब घरवाले सो गए युवक रात के एक बजे के बाद घर से बाहर चला गया। (cg news today) परिजनों ने उसे ढूंडा तो उसकी लाश पेड़ के फंदे पर लटकी मिली। युवक के आत्महत्या करने से परिवार सदमें में है। (cg jagdalpur news) पुलिस ने शव की जाँच परख कर मर्ग कायम के बाद शव क पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भेज दिया है।

Hindi News / Jagdalpur / पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश, इस बीमारी से तंग आके उठाया ये खौफनाक कदम, सदमें में परिवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.