जगदलपुर

बोल बम..बोल बम… सावन का पहला सोमवार, भोले की भक्ति में झूमी नगरी, हुई भव्य कावड़ यात्रा की तैयारी

विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में भव्य कावड़ यात्रा 10 जुलाई को मां दंतेश्वरी मन्दिर प्रांगण से प्रारंभ होगी।

जगदलपुरJul 08, 2023 / 04:01 pm

Kanakdurga jha

बोल बम..बोल बम… सावन का पहला सोमवार, भोले की भक्ति में झूमी नगरी, हुई भव्य कावड़ यात्रा की तैयारी

विहिप बजरंग दल के तत्वाधान में भव्य कावड़ यात्रा 10 जुलाई को मां दंतेश्वरी मन्दिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। जिसमें सैकड़ों की संख्याशिव भक्त शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें

आंगनबाड़ी सहायिका ने वार्ड पंच की सरेआम कर दी पिटाई, फिर उठाया आत्मघाती कदम, , सुसाइड नोट में लिखी ये बात

विहिप मीडिया प्रमुख रोहन ने बताया मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से धनपूंजी देवड़ा शिवालय तक भव्य कांवड़ यात्रा में शिव भक्त शामिल होंगे। कांवड़ियों में भारी उत्साह को देखते हुए इस पवित्र सावन माह के प्रथम सोमवार 10 जुलाई को 1100 कांवड़ियों की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क कांवड़, भोजन, पेयजल, वापसी के लिए वाहन,एंबुलेंस सुरक्षा के लिए बजरंगदल के बजरंगी और पुलिस प्रशासन होंगे।
यह भी पढ़ें

इंस्पेक्टर-सूबेदार की भर्ती पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, परीक्षा परिणाम लागू होने से पहले देगी अंतिम आदेश

भव्यता से कावड़ यात्रा करवायी जायेगी

बजरंग दल जिला संयोजक घनश्याम नाग ने बताया कि विगत वर्ष के भांति भव्यता से पवित्र सावन माह में शिव भक्तों की कावड़ यात्रा कराई जाएगी। जिसमें जगदलपुर शहर ही नहीं ग्रामों से भी सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त पहुंचकर इस कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर महाकाल का आशीर्वाद लेंगे। जिला गौरक्षा प्रमुख मुन्ना बजरंगी बताया तैयारी पूर्ण हो चुकी है, जिसमें काफी संख्या में दिए गए नंबर पर 7415645609 अब तक 500 से अधिक शिव भक्तों ने नाम पंजीयन करवा लिया है।

Hindi News / Jagdalpur / बोल बम..बोल बम… सावन का पहला सोमवार, भोले की भक्ति में झूमी नगरी, हुई भव्य कावड़ यात्रा की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.