जगदलपुर

Festival Season 2024: फेस्टिवल सीजन में बुकिंग शुरू, रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद में अभी से जुटे व्यवसायी

Festival Season 2024: रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद में अभी से जुटे व्यवसायी। फेस्टिवल सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम की संभावना। आटोमोबाइल सहित इलेक्ट्रानिक और रियल स्टेट में बेहतर ग्राहकी की उम्मीद।

जगदलपुरSep 30, 2024 / 06:20 pm

Laxmi Vishwakarma

Festival Season 2024: जगदलपुर दो दिन बाद पितृपक्ष के खत्म होते ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अच्छी वर्षा के बाद अच्छी फसल होने की उम्मीद है ऐसे में ग्रामीणों के साथ साथ शहरी वर्ग में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। यही वजह है इस बार फेस्टिवल सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर सहित बाजार के अन्य सेक्टरों में बूम आने की संभावना है।

Festival Season 2024: वाहनों की किल्लत होने के संभावना

इसे लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अभी से तैयारी शुरू कर दी है। दीपावली में वाहनों की किल्लत होने के संभावना को देखते हुए वाहन खरीदने वाले लोगों ने गणेश चतुर्थी के बाद से ही कार, बाईक सहित अन्य गाड़ियों की बुकिंग करवाने लगे हैं।

ग्राहकों को आकर्षित करने कई ऑफर देने की तैयारी

त्योहारी साजन में ग्राहकों को लुभाने हीरो, हौंडा, बाजाज, टीवीएस समेत अन्य सभी टू व्हीलर कंपनियां बाइक्स और स्कूटरों पर कई तरह के ऑफर देती रही है। इनमें एक्सचेंज, बोनस, कैश डिस्काउंट, कम डाउन पेमेंट, और प्रोसेसिंग फीस में कई तरह के ऑफर के अलावा कई स्पॉट गिफ्ट शामिल है। (Festival Season 2024) ऑटो मोबाईल संचालकों की माने तो लगभग सभी कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने कई ऑफर देने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें

Festive Season 2024: न​वरात्रि से पहले कोलकाता फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू, हर सप्ताह 49 हजार यात्री भर रहे उड़ान…

बजट के मुताबिक प्रोजेक्ट पर आ रहे

Festival Season 2024: त्योहारों में रियल एस्टेट बाजार के लिए काफी उम्मीदें है। इसे लेकर शहर में नए प्रोजेक्ट आने वाले हैं। मध्यम, निम्न मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवार खुद का घर खरीदने के लिए अपने बजट के मुताबिक प्रोजेक्ट पर आ रहे हैं। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एलसीडी-एलईडी, ऑटोमेटेड वाशिंग मशीन, मोबाइल फोन, होम एप्लाइंसेस में माइक्रोवेव ओवन अधिक बिकने की उम्मीद है।
नए जनरेशन की डिमांड को देखते हुए हीरो की सभी गाड़ियों की फीचर और डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं, यही वजह है कि हीरो की बाइक्स की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। (Festival Season 2024) ग्राहक त्यौहार के चलते अपनी मनपसंद बाइक्स की बुकिंग करा रहे है।कपिल खुराना, संचालक हीरो आटोमोबाइल

Hindi News / Jagdalpur / Festival Season 2024: फेस्टिवल सीजन में बुकिंग शुरू, रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद में अभी से जुटे व्यवसायी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.