Jagdalpur News : कहते हैं कि ऐसा कोई काम न करो कि जेल जाने की नौबत आ जाए, बड़े बुजुर्ग अक्सर यह बातें समझाते रहते हैं। इसके बाद भी कभी किसी छोटे मोटे अपराध के लिए जेल की सजा हो जाती है तो यह कहकर सांत्वना दी जाती है कि इसकी किस्मत में लिखा था इसलिए अब जेल की रोटी तोड़नी पडे़गी। जेल की रोटी तोड़ने वाली बात लोगों के दिलोदिमाग में इस कदर घर कर गई है कि कुछ लोग गाहे-बगाहे जेल की रोटी खाने के लिए लालायित रहते हैं।
यह भी पढ़ें
छात्र संवाद : विद्यार्थियों से रूबरू हुए राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार, करियर को लेकर कही ये बड़ी बातें
मान्यता है कि अगर आप जेल की रोटी का एक टुकड़ा भी खाने को पा जाते हैं कि तो भविष्य में जेल जाने से बच सकते हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित और जगदलपुर जेल में पदस्थ हवलदार अब्दुल जाहिद खान ने पत्रिका से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आम और खास दोनों तरह के लोग जेल स्टाफ से रोटी के फरमाइश करते हैं। यह भी पढ़ें
भतीजा बना हत्यारा, आधी रात चाचा को उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से किया ताबड़तोड़ वार
हर दम रहते हैं चौकस सेंट्रल जेल में हवलदार अब्दुल ने बताया, जेल के पुरुष व महिला स्टाफ को 24 घंटे सजग रहना होता हे, इसके लिए रिहर्सल होती रहती हैं। सायरन बजते ही सभी जेल पहुंच जाते हैं। स्थिति सामान्य होने की जानकारी देकर रूटीन काम में जुट जाते हैं। अपराधियों से दिन-रात पाला पड़ता है तो उन्हें समझाते हैं, ऐसा कोई काम दोबारा न करो कि खुद के साथ परिवार को दुख सहना पड़े। अवॉर्ड के बारे में पूछने पर बताया, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने रायपुर में उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया था। यह भी पढ़ें