यह भी पढ़ें
शादी का खाना खाकर फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए आठ मेहमान, एक बच्ची की मौत
नेताओं को सभाओं का टारगेट कॉरपोरेट कंपनियों की तरह भाजपा नेताओं को हर दिन सभा और प्रचार से जुड़े टारगेट दिए जा रहे हैं। टारगेट की एंट्री भाजपा के नेता पार्टी के सरल नामक ऐप पर करते हैं। भाजपा देश में इकलौती पार्टी है जो इस तरह के मॉडल पर काम रही है। चुनाव प्रचार के पुरातन तरीके अब पार्टी में गौण होते दिख रहे हैं। ऐसा सिस्टम कि काम करना ही पड़ रहा भाजपा के एक नेता बताते हैं कि पार्टी में ऐसा सिस्टम डेवलप हो चुका है कि चाहे कोई मंत्री हो या बूथ का प्रभारी उसे काम करना ही होगा। पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की टीम ने ऐसा मॉड्यूल तैयार किया है जिसमें फिट बैठने वाले नेता ही पार्टी में काम कर पा रहे हैं। पुराने नेता इसी वजह से प्रचार के कामों की जिम्मेदारी सीधे तौर पर नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें