सुरक्षाबलों की नई रणनीति के मुताबिक अब फोर्स नक्सलियों की घेराबंदी कर ऑपरेशन को अंजाम देती है, इससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिलता। फोर्स पहले आत्मसमर्पण के लिए कहती है और यदि नक्सली नहीं मानते तो फिर फोर्स की हैवी फायरिंग में नक्सली मारे जाते हैं। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद फोर्स इस आक्रामक रणनीति के तहत एंटी-नक्सल ऑपरेशन चला रही है। इसमें फोर्स को काफी कामयाबी भी मिल रही है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि वर्ष 2024 में फोर्स ने अब तक 71 नक्सलियों को मार गिराया है। बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं।
जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला-बिनागुंडा के जंगल में हुई मुठभेड़ में नक्सलियों की परतापुर एरिया कमेटी का सफाया कर दिया है। मृतकों में परतापुर का इंचार्ज शंकर और उसकी पत्नी रंजिता भी शामिल है। हालाकि मृत 29 नक्सलियों में से मात्र 9 की ही शिनाख्त हो पाई है, इनमे से 4 उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी के है जो कि परतापुर कमेटी के अलग अलग विंग के प्रभारी तथा 5 परतापुर एरिया कमेटी सदस्य के रूप में इन्हे पहचाना गया है।