यह भी पढ़ें
Share Market : ट्रेडर्स के लिए न्यू ईयर में अच्छी खबर, ऐसे इन्वेस्टमेंट करने से होगा बड़ा मुनाफा.. जानिए पूरी डिटेल्स
उसकी हालत को देखते हुए उन्होंने उसे उपचार के लिए महारानी अस्पताल में दाखिल किया। तीन से चार दिन तक कोई हितैषी नहीं आने की वजह से वे शनिवार को उन्हें लेकर धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज पहुंची। यहां औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रेडक्रास के अलेक्जेंडर चेरियन ने इनके रहवास का प्रबंध वहां करवाया। फिलहाल महिला के परिजन की तलाश की जा रही है। महफूजा ने बताया कि शहर में छह से सात अन्य लोग इधर उधर भटक रहे हैं। इनकी पतासाजी संस्था कर रही है।