अधीक्षक डाकघर एचएन शर्मा ने बताया कि बस्तर संभाग में इस वक्त विभाग के 1721 अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से सबसे ज्यादा संख्या 1562 ग्रामीण डाक सेवकों की हैं। सभी कर्मचारी प्रधान डाकघर जगदलपुर, कांकेर, 46 उप डाकघर और 1235 शाखा डाकघर में कार्यरत हैं। सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन वर्क के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। आने वाले वक्त में बस्तर के शत प्रतिशत शाखा डाकघर डिजिटलाइज हो जाएंगे।
सुकन्या समृद्धि खाते के मामले में भी पोस्ट ऑफिस बैंकों से आगे है। जगदलपुर पोस्ट ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार संभाग में कुल 7 लाख अलग-अलग प्रकार के खाते हैं और इनमें से 90 हजार खाते सुकन्या समृद्धि के हैं। किसी भी बैंक से यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। लोगों का भरोसा डाक विभाग इसलिए भी है क्योंकि बैंकों की स्थिति बीते कुछ वर्षों में ठीक नहीं रही है। यही वजह है कि लोग डाकघर पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं।
बीमा के मामले में भी डाक विभाग काफी आगे निकल चुका है। विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 5 साल से लगातार विभाग 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रहा है। बस्तर संभाग में इस वक्त 70 हजार से अधिक बीमा पॉलिसी एक्टिव हैं। बीमा करने वाली अन्य कंपनियों से ज्यादा भरोसा लोग डाक विभाग पर शुरुआत से ही करते रहे हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में विभाग ने प्रोफेशनल कंपनियों को अपनी स्कीम से चौंकाया हैं।
पोस्ट ऑफिस में पिछले कुछ सालों में व्यापक बदलाव आया है। हम मुख्यालय के निर्देशों का पालन करते हुए बदलावों को अमल में लाने में जुटे हुए हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। विभाग ने आईबीपी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, 300 रुपए में 10 लाख का बीमा, गांव में ऑनलाइन भुगतान, मनरेगा पेमेंट से लोगों का विश्वास कमाया है। हम बैंकिंग में कई बड़े बैंकों से बस्तर में आगे हैं।
एचएन शर्मा, अधीक्षक डाकघर, बस्तर संभाग