Dhanteras 2024: दुकानों में भीड़ लगने का अनुमान
बाजार में सोनेे चांदी के व्यापारियों समेत ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के अलावा बर्तनों की दुकानों में भीड़ लगने का अनुमान है। धनतेरस की खरीदी को शुभ माना गया है यही वजह है कि इलेक्ट्रानिक आयटम, दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अलावा सोने चांदी के ज्वेलरी का एडवांश बुकिंग करा लिए हैं।धनतेरस का शुभ मुहूर्त
धनतेरस में सोना खरीदने का शुभ सम: ज्योतिष पंडित दिनेश दास ने बताया कि इस साल धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर की सुबह 10 बजकर 31 मिनट से अगले दिन 30 अक्टूबर की सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक है। इसके चलते धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए कुल 20 घंटे 1 मिनट का शुभ समय मिलेगा। धनतेरस पर सोना, चाँदी, पीतल, आभूषण, बर्तन, नए कपड़े सहित अन्य सामान खरीदने की परंपरा है। इस दिन धनिया और झाड़ू खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है।
सराफा बाजार में रौनक कायम
सोना चांदी के दामों में रिकार्ड बढ़ोतरी के बावजूद सोना-चांदी के गहनों की डिमांड बनी हुई है। इसके चलते धनतेरस के शुभ मुहूर्त में इसके अच्छी बिक्री होने की उमीद है। इस दिन चांदी के लक्ष्मी और गणेश वाले 5 से 10 ग्राम वजनी सिक्कों के अलावा लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चांदी की थाली, कटोरी, गिलास और चमच की डिमांड सबसे अधिक होती है जिसके चलते इनकी अच्छी स्टॉक तैयार हैं। कारोबारियों के मुताबिक सोने चांदी के लाईटवेट जेवर की डिमांड सबसे ज्यादा है। यह भी पढ़ें
Diwali 2024: दिवाली पर कम पैसों में घर की सजावट होगी खास, अपनाएं ये आइडिया
रियल एस्टेट में लैट की बुकिंग
शहर के रियल एस्टेट बाजार के लिए यह समय बहुत अच्छा है। इस बार शहर में नए प्रोजेक्ट भी आने वाले हैं। मध्यम, निन मध्यम और निन आय वर्ग के परिवार खुद का घर खरीदने के लिए अपने बजट के मुताबिक प्रोजेक्ट पर आ रहे हैं। महानगरों की तर्ज पर यहां भी बहुमंजिला इमारतों की डिमांड देखी जा रही है। इसके चलते बड़े बड़े प्रोजेक्ट लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। प्रापर्टी डीलरों द्वारा घर अथवा प्लॉट बुक कराने वालों को आकर्षक गिट भी दे रहे हैं।
बर्तन बाजार भी तैयार
धनतेरस के लिए बर्तन दुकानदारों ने भी अच्छी तैयारी की है। इस दिन पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता था लेकिन आज लोग अपनी सुविधा के अनुसार जरूरत के बर्तन खरीदते हैं। ऐसे बर्तन व्यापारी ग्राहकों की पसंद को देखते हुए पीलत और कांसा के अलावा डिजाइनर, मैट फिनिस कलर कॉपर, इंडक्शन वेस एल्युमीनियम के बर्तन मंगाए हैं। बर्तन कारोबारी माधव अग्रवाल ने बताया कि इस साल पर्याप्त मात्रा में स्टील की थाली, कटोरी, गिलास व पूजा के बर्तन मंगाए हैं।वाहनों की एडवांस बुकिंग
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इस बार वाहनों की अच्छी बुकिंग हुई है। अब तक लगभग 50 फीसदी से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है जो पिछले वर्ष की तुलना में 30 से 40 फीसदी अधिक है। ग्राहकों को कई तरह के आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैँ। वाहनों की पूछपरख और ग्राहकों का उत्साह को देखते हुए इस सेक्टर में लगभग 50 फीसदी उछाल आने की संभावना है। लोग धनतेरस को नए वाहन अपने घरों में ले जाने तैयार दिख रहे हैं।