जगदलपुर

सावन में महिलाओं में बढ़ रही पारंपरिक ट्रेडिशनल लुक की डिमांड, लाइट मेकअप कैरी कर लगा रही चार चांद

Jagdalpur News: बारिश की हल्की फुहारों के बीच महिलाएं भी साज श्रृंगार के साथ शिवालय व सावन के महीने में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं।

जगदलपुरAug 02, 2023 / 06:27 pm

Khyati Parihar

पारंपरिक ट्रेडिशनल लुक

Chhattisgarh News: जगदलपुर। सावन का महीना चल रहा है और जगह जगह भगवान भोलेनाथ का पूजन और श्रृंगार के साथ लोग भक्ति भाव में डूबे नजर आ रहे हैं।
बारिश की हल्की फुहारों के बीच महिलाएं भी साज श्रृंगार के साथ शिवालय व सावन के महीने में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। शहर की महिलाओं की मानें तो इन दिनों ट्रेडिशल वियर का चलन सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हल्की और दो मिनट में पहनी जा (Sawan 2023) सकने वाले साड़ी और लहंगा चुनरी इस समय सबसे ज्यादा चलन में है।
यह भी पढ़ें

कोरबा में हादसा….तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 25 फीट नीचे गिरी, चालक की मौत

टू ड्रेपिंग साड़ी का ट्रेंड

सावन के महीने में भारी भरकम वर्क वाले साड़ियों के अपेक्षा महिलाएं दो मिनट में पहना जा सकने वाली टू ड्रेपिंग साड़ी का ट्रेंड चल रहा है । यह साड़ी दो मिनट में पहना जा सकता है। सावन के महीने में आने वाले तीज त्यौहार के दौरान बहुत ही आकर्षक, हल्का व बारिश में भीगने पर जल्दी सूख जाने वाले साड़ियों को न्यू स्टाइल के साथ पहन कर निकल रहीं है इससे उनका न्यू लुक (Sawan Look 2023) आकर्षित कर रही है। इसके अलावा जिम्मी चूं की साड़ियां भी इन दिनों बाजार पर चल रही है जिससे महिलाएं रायल लूक में नजर आती है।
लहंगा चुनरी की डिमांड

बारिश में भीगना किसे अच्छा नहीं लगता। इन दिनों लगातार बारिश मौसम को खुशनुमा बना रही है तो वहीं युवतियां घरों से निकल कर सौर सपाटे का मजा ले रहीं है। बारिश में भीगती हुई युवतियां इन दिनों इवनिंग गाउन, चिकनकारी कुर्ती और क्राप टॉप वाली पोषाक के साथ नजर आ रही हैं। इन कपड़ों का ट्रेंड युवतियों में सबसे ज्यादा पसंदीदा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Weather: झमाझम हुई बारिश से खिल उठे किसान के चेहरे, खेतों में दिखी हरियाली…थरहा लगाने की तैयारी में जुटे

मिनिमम मेकअप के साथ मैंचिंग वियर

शहर के युवा फैशन डिजाइनर करिश्मा चांडक के मुताबिक इस सीजन में कलर काम्बिनेशन के साथ लाइट मेकअप के साथ महिलाएं तैयार होना पसंद कर रही हैं। ड्रेपिंग साड़ी को मिनिमम मेकअप के साथ कैरी किया जाए तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। इसके (CG Sawan 2023) अलावा हेंडमेड वर्क ब्लाउज को लहंगा स्टाइल या सिंपल तरीके से भी पहना जा सकता है।
पत्रिका एक्सपर्ट व्यू

सावन में हल्की ट्रेडिशनल साड़ियों का चलन कभी खत्म नहीं होगा। डार्क के साथ लाइट मेकअप और कंट्रास्ट ज्वेलरी का ट्रेड बिल्कुल परफेक्ट है। इसके साथ सिल्वर, बेबी पिंक, ग्रीन, रोज गोल्ड इत्यादि का काम्बिनेशन खूब पसंद किया जा रहा है। युवतियां स्टाइलिश लुक देने के लिए बालों के लिये बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इसके साथ मैंचिंग इयररिंग्स लुक को खूबसूरत बना सकता है। – करिश्मा चांडक, युवा फैशन डिजाइनर
यह भी पढ़ें

रिश्ते को किया कलंक: मिस्ड कॉल से बने सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Hindi News / Jagdalpur / सावन में महिलाओं में बढ़ रही पारंपरिक ट्रेडिशनल लुक की डिमांड, लाइट मेकअप कैरी कर लगा रही चार चांद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.