जगदलपुर

Deepotsav In Jagdalpur: दीपोत्सव को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, जलाए गए ढाई लाख दीप

Deepotsav In Jagdalpur: जगदलपुर शनिवार 7 सितंबर की शाम दलपत सागर दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के आम नागरिक, प्रशासन, पुलिस समेत राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मिलकर 2 लाख 51 हजार दीपक जलाए।

जगदलपुरDec 08, 2024 / 12:52 pm

Laxmi Vishwakarma

Deepotsav In Jagdalpur

Deepotsav In Jagdalpur: शनिवार शाम दलपत सागर में दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान शहर के हर आम और खास ने पूरे उत्साह के साथ दीप जलाए। रविवार दोपहर 12 बजे के बाद बारिश शुरू हुई जो शाम तक जारी रही लेकिन आयोजन के वक्त जब बारिश थमी तो लोगों ने दीप जलाकर आयोजन को सफल बनाया।

Deepotsav In Jagdalpur: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी किया दीप प्रज्जवलित

बारिश की वजह से आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अंतत: आयोजन सफल रहा। दीपोत्सव के अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया। (Dalpat Sagar Deepotsav 2024) उन्होंने कहा कि बस्तर के युवा बस्तर की अन्य जगहों पर नकारात्मक छवि को तोडऩे की कोशिश करें। दलपत सागर में दीप प्रज्वलित करते हुए यह संकल्प लें कि समूचे बस्तर में शांति स्थापित हो। बस्तर के गांव-गांव तक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।
यह भी पढ़ें

Jagdalpur News: पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक हिरासत में..

बस्तर की जनता विकास में सक्रिय सहभागी बनें

Deepotsav In Jagdalpur: बस्तर की जनता प्रदेश-देश के विकास में सक्रिय सहभागी बनें। (chhattisgarh news) बस्तर सांसद महेश कश्यप, महापौर सफिरा साहू, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, एसपी शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रतिष्ठा ममगाई समेत शहर के लोग इस दौरान मौजूद रहे।

Hindi News / Jagdalpur / Deepotsav In Jagdalpur: दीपोत्सव को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह, जलाए गए ढाई लाख दीप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.