scriptCyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ मचाएगा कहर, 3 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का अलर्ट जारी… | Cyclone Dana: Cyclone Dana will cause heavy rain for three days | Patrika News
जगदलपुर

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ मचाएगा कहर, 3 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का अलर्ट जारी…

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बस्तर में भी ताबड़तोड़ बारिश के साथ चक्रवात दाना का असर दिखेगा।

जगदलपुरOct 23, 2024 / 12:28 pm

Laxmi Vishwakarma

Cyclone Dana
Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने वाला है, जिसका असर बस्तर में भी देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के सभी जिलों में 25 व 26 अक्टूबर मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा। इन दो दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Cyclone Dana: तापमान में गिरावट दर्ज

यह बारिश मुख्यत: लोकल सिस्टम के कारण होगी, जिसके बाद बस्तर के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इतना ही नहीं इसका असर बस्तर में बुधवार से ही देखने को मिल जाएगा क्योंकि इसे देखते हुए ही केके लाइन पर चलने वाली हीराखंड एक्सप्रेस को भी गुरुवार को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

चक्रवात के बाद बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि जैसे ही चक्रवात का असर खत्म होगा उसके बाद ठंड तेजी पकड़ सकता है। यह अक्टूबर के अंत तक बस्तर में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो सकती है। इसके साथ ही नवंबर माह के पहले हते में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की उमीद है, और दूसरे हते तक तेज हो सकती है।

बस्तर संभाग में 25 व 26 अक्टूबर बिगड़ा हुआ रहेगा मौसम

दाना चक्रवात का ओडिशा से टकरागा। इसे देखते हुए ही वाल्टेयर डिवीजन ने करीब 66 ट्रेने रद्द कर दी हैं। यह सभी ट्रेने गुरुवार को रद्द की गई हैं। इसमें जगदलपुर तक आने वाली हीराखंड एक्सप्रेस भी शामिल हैं।
Cyclone Dana
यह भी पढ़ें

Cyclone Dana: साइक्लोन ‘दाना’ का असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें नाम

रेलवे सूत्रों के मुताबिक यदि यही स्थिति रही तो और भी टे्रने रद्द या प्रभावित हो सकती है इसमें केके लाइन में चलने वाली किरंदूल-जगदलपुर पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस भी शामिल है। फिलहाल अब तक इन ट्रेनों को लेकर रद्द या प्रभावित जैसी कोई खबर नहीं है।

बस्तर के अधिकांश इलाकों से लौटा मानसून

हालांकि रेलवे का कहना है कि यह ट्रेने प्रभावित हो सकती है और गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी यात्री ट्रेनों को न चलाने या प्रभावित रखने का फैसला लिया जा सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में तोकापाल में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि बस्तर के अधिकांश इलाकों से मानसून लौट चुका है।

बस्तर संभाग में बारिश का अनुमान

Cyclone Dana: बारिश रुकने के बाद दिन में गर्मी बढऩे लगी है, जिससे कई शहरों में दिन का तापमान 32 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। लेकिन चक्रवात की वजह से मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकती है और अगामी चार दिनों तक धूप, छांव और बादल छाये रहने की उमीद है। वहीं बस्तर संभाग भर में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है।

Hindi News / Jagdalpur / Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ मचाएगा कहर, 3 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD का अलर्ट जारी…

ट्रेंडिंग वीडियो