जगदलपुर

आपको भी घर बैठे आ रहे जॉब ऑफर! तो हो जाए सावधान.. नौकरी की आड़ में कर रहे ठगी, पलक झपकते हो रहा अकाउंट खाली

CG Cyber Crime : साइबर ठगों द्वारा आये दिन नये नये तरीके अपनाकर लोगों से ठगी किया जा रहा है।

जगदलपुरJul 07, 2023 / 05:17 pm

Kanakdurga jha

आपको भी घर बैठे आ रहे जॉब ऑफर! तो हो जाए सावधान.. नौकरी की आड़ में कर रहे ठगी, पलक झपकते हो रहा अकाउंट खाली

CG Cyber Crime : साइबर ठगों द्वारा आये दिन नये नये तरीके अपनाकर लोगों से ठगी किया जा रहा है। आजकल इन ठगों द्वारा लोगों को घर बैठे नौकरी का ऑफर वाले विज्ञापन देकर ठगी कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया में इन दिनों ऑनलाइन जॉब के लुभावने विज्ञापनों की तादात बढ़ती जा रही है। कई लोग इस तरह के विज्ञापनों में फंसकर अपनी पसीने की कमाई गवां रहे हैं । इस प्रकार वर्तमान में ठगी का एक नया ट्रेंड चल रहा है।
यह भी पढ़ें

बूढ़ी महिला को अकेला देख कलयुगी दरिंदों की हुई नियत खराब, मारपीट कर किया गैंगरेप, गिरफ्तार

केस नम्बर एक

शहर के प्रतापगंज पारा निवासी एक महिला ने फेसबुक पर दिये गये विज्ञापन जिस पर घर बैठे हजारों रूपये कमाने का ऑफर दिया था। इस पर महिला ने जैसे ही क्लिक किया उसे एक लिंक दिया गया जिसमें डिटेल भरने कहा गया। उसने लिंक ओपन कर जैसे ही पूछे गये इन्फार्मेशन को भेजा उनके एकाउन्ट से तुरंत तीन हजार रूपये का ट्रांजेक्शन हो गया। इस पर उन्होंने तुरंत उक्त विज्ञापन में दिये नम्बर पर फोन किया तो उसे कोइ जवाब नहीं मिला। इससे महिला को ठगी का शिकार होने का एहसास हो गया और वह तुरंत अपने सभी डिटेल वहां से हटा दिये।
यह भी पढ़ें

करंट के चपेट में आया नाबालिग, बाइक चार्ज पर लगाकर की ये बड़ी लापरवाही, मौके पर हुई मौत

साइबर ठगों द्वारा आये दिन नये नये तरीके अपनाकर लोगों से ठगी किया जा रहा है। आजकल इन ठगों द्वारा लोगों को घर बैठे नौकरी का ऑफर वाले विज्ञापन देकर ठगी कर रहे हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया में इन दिनों ऑनलाइन जॉब के लुभावने विज्ञापनों की तादात बढ़ती जा रही है। कई लोग इस तरह के विज्ञापनों में फंसकर अपनी पसीने की कमाई गवां रहे हैं । इस प्रकार वर्तमान में ठगी का एक नया ट्रेंड चल रहा है।
यह भी पढ़ें

पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व GM अशोक चतुर्वेदी के 6 ठिकानों पर रेड, नकदी, ज्वैलरी समेत खास दस्तावेज किए जब्त

केस नम्बर एक

शहर के प्रतापगंज पारा निवासी एक महिला ने फेसबुक पर दिये गये विज्ञापन जिस पर घर बैठे हजारों रूपये कमाने का ऑफर दिया था। इस पर महिला ने जैसे ही क्लिक किया उसे एक लिंक दिया गया जिसमें डिटेल भरने कहा गया। उसने लिंक ओपन कर जैसे ही पूछे गये इन्फार्मेशन को भेजा उनके एकाउन्ट से तुरंत तीन हजार रूपये का ट्रांजेक्शन हो गया। इस पर उन्होंने तुरंत उक्त विज्ञापन में दिये नम्बर पर फोन किया तो उसे कोइ जवाब नहीं मिला। इससे महिला को ठगी का शिकार होने का एहसास हो गया और वह तुरंत अपने सभी डिटेल वहां से हटा दिये।
यह भी पढ़ें

जवानों ने तोड़ा नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का चैन, कांग्रेस नेता निकला साथी, 2-2 हजार के लाखों रुपए नोट समेत रंगे हाथों पकड़ाए

ठगों से ऐसे बचें

– सोशल मीडिया के अनजान जॉब ऑफर पर भरोसा न करें।

– नौकरी के नाम पर सिक्योरिटी मनी, प्रोसेसिंग फीस व रजिस्ट्रेशन जैसे भुगतान बिल्कुल न करें।

– नौकरी के लिए भेजे गए लिंक पर अपना व खाते से संबंधित ब्योरा नहीं भरें।

Hindi News / Jagdalpur / आपको भी घर बैठे आ रहे जॉब ऑफर! तो हो जाए सावधान.. नौकरी की आड़ में कर रहे ठगी, पलक झपकते हो रहा अकाउंट खाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.