जगदलपुर

Corona Alert : जगदलपुर में कोरोना का आतंक… CRPF जवान समेत इतनों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, अलर्ट

CG Corona Alert : बस्तर में लगातार तीसरे दिन कोरोन से संक्रमित मरीज मिला है। पिछले दो दिन में जो तीन कोरोना संक्रमित मिले थे वे सभी सीआरपीएफ के जवान थे, लेकिन शुक्रवार को शहर के दो संक्रमित मिले।

जगदलपुरDec 30, 2023 / 02:23 pm

Kanakdurga jha

Corona Alert : बस्तर में लगातार तीसरे दिन कोरोन से संक्रमित मरीज मिला है। पिछले दो दिन में जो तीन कोरोना संक्रमित मिले थे वे सभी सीआरपीएफ के जवान थे, लेकिन शुक्रवार को शहर के दो संक्रमित मिले। शहर में मिले कोरोना संक्रमित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही है। (CG Corona Alert) एक व्यक्ति लोगों के घर दूध पहुंचाने का काम करता है। (Corona Alert) कांटेक्ट ट्रेसिंग से लेकर इन तक दवा पहुंचाने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें

Cabinet Minister : भाजपा ने नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी… अब OP चौधरी पेश करेंगे नई सरकार का पहला बजट



अब सीमाओं पर विशेष नजर : बस्तर में पिछले तीन दिन के अंदर ही जिले में 5 कोरोना संक्रमित मिल गए हैं। खतरे को भांपते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सीमाओं पर फिर से पैनी नजर बनाने और लगातार निगरानी रखने की बात कह रहा है। (corona update) इयके साथ ही विशेष जागरूकता अभियान चलाने की भी बात उन्होंने कही है।
जांच के लिए रायपुर एम्स भेजे जाएंगे सैंपल

कोविड के नए वैरिएंट के पहचान के लिए अब मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के माइक्रोबॉयलोजी डिपार्टमेंट सैंपलों को जीनोम जांच के लिए रायपुर भेजे जाएंगे। गौरतलब है कि इसके पहले जीनोम सिक्वेंसिंग के लए सभी सैंम्पलों को ओडिशा के भुनेश्वर भेजा जाता था। (cg corona update) पिछले साल से रायपुर में ही इसकी जीनोम सिक्वेसिंग हो रही। इसकी वजह से से रिपोर्ट भी जल्द मिल रही है।
ये बरतें सावधानी

मास्क लगाकर ही घरों से निकले

एसी और कूलर न चलाएं।

साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

दिन में धूप में हल्के कपड़े पहनें, ताकि पसीना न आए।
रात में शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

सुबह और रात में गुनगुने पानी का सेवन करें।

यह भी पढ़ें

Rashifal 2024 : नए साल में इन राशियों पर पड़ेगा शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव, इन पर होगी धनवर्षा… देखें अपना ग्रह गोचर



खतरा बढ़ा, जांच शुरू

Chhattisgarh Corona Alert : महारानी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में कोरोना की जांच फिर से शुरू कर दी गई है। सीएमएचओ आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना की संख्या को शून्य करने के लिए सारे प्रयास किए जाएंगे। (corona update) यदि पॉजिटिव की संख्या बढ़ती है तो जिले में बंद पड़े कोरोना जांच सेंटर को भी खतरे के अनुसार खोला जाएगा, क्योंकि जितने ज्यादा जांच होगी, उतने ज्यादा ही मरीज जल्द से जल्द पकड़ में आएंगे। उनका इलाज किया जाएगा, जिससे संक्रमण फैलने की रफ्तार कम होगी।

Hindi News / Jagdalpur / Corona Alert : जगदलपुर में कोरोना का आतंक… CRPF जवान समेत इतनों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.