ठंडे बस्ते में छोटेडोंगर पहुंच मार्ग का निर्माण
निविदा निकालने के बाद सड़क निर्माण भूल गया प्रशासन। राहगीरों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
राहगीरों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
नारायणपुर/छोटेडोंगर . छोटेडोंगर में निवासरत वैद्यराज के निवास तक पहुच मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है। इसमें सड़क जर्जर होने के साथ ही बड़े-बड़े गड्ढ़े उभर जाने के राहगीरों परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस सड़क से होकर बाहरी राज्यो के मरीज वैद्यराज के निवासस्थान तक पहुँचते है। इससे मरीजो को वैद्यराज के निवास तक पहुचने के कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन परेशानियों को संज्ञान में लेकर पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इससे जिला प्रशासन ने हरकत में आकर छोटेडोंगर से वैद्यराज निवास तक पहुचने वाली सड़क का निर्माण करने के जनवरी 2021 में निविदा प्रकाशित की थी। लेकिन 1 साल बीतने के बावजूद सड़क निर्माण की कार्यवाही निविदा तक सिमटते हुए ठंडे बस्ते में जाते नजर आ रही है। इससे वैद्यराज निवास तक पहुचने वाली सड़क 1 साल से अपने निर्माण की राह ताकते नजर आ रही है। इससे जिला प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा मरीजो सहित राहगीरों को भुगतने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे छोटेडोंगर के ग्रामीणों में मायूसी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर के वैद्यराज हेमचंद मांझी कैसर,मधूमेह,सुगर, सहित कई अन्य बिमारियों का उपचार जड़ी बूटि दवाईयों से करते हैं । इन दवाइयों के सेवन से परिजनों के सेहत में सुधार होता है। इससे बहारी राज्य महाराष्ट्र , उत्तरप्रदेश,बिहार, सहित कई राज्यों के मरीजों का वैद्यराज के पास आना जाना लगा रहता है । लेकिन वैद्यराज के निवास स्थल तक पहुंचने वाली सड़क की हालत काफी दयनिय बनी हुई है। इस मार्ग में जगह -जगह गड्डे उभर आए हैं । इससे वैद्यराज तक पहुंचने के पहले मरीजों कई तरह की परेशानियों का सामना करने के लिए मजबुर होना पड़ता है। इससे में मरीज सहित राहगीर इस मार्ग में धुल के कणों के साथ ही गढ्डों से होकर वैद्यराज तक पहुँचते हैं। जिससे मरीजो के स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ता है।
जर्जर सड़क से गुजरना मजबूरी
वैद्यराज के निवास तक पहुचने के पहले मरीजो को धूल कणों सहित सड़क में उभरे गढ्डों से होकर गुजरना मजबूरी बन गया है। इस सड़क का निर्माण नही होने के कारण राहगीरों सहित मरीजो को कई परेशानियों का सामना करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।- मुकेश बेलसरिया, स्थानीय ग्रामीण
वैद्य के निवास तक सबसे व्यस्त सड़क
वैद्यराज के निवास तक पहुचने वाली सड़क सबसे व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग के होकर बाहरी राज्य के मरीज वैद्यराज तक पहुँचते है। लेकिन सड़क की हालत दंयनीय होने के कारण मरीजो वैद्यराज तक पहुचने के पहले कई तरह की परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।- तेजसिंग, स्थानीय युवा
जल्द से जल्द हो सड़क का निर्माण
& वैद्यराज निवास तक पहुचने वाली सड़क की हालत अत्यंत दंयनिय बनी हुई है। इस सड़क के खराब हुए सालो बित गए है। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे शासन को जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करवाना चाहिए।- जयमती मांझी, स्थानीय महिला
Hindi News / Jagdalpur / ठंडे बस्ते में छोटेडोंगर पहुंच मार्ग का निर्माण