पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी साथ-साथ
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में इन दिनों बारिश भी हो रही है। इसके अलावा पहाड़ों में बर्फबारी का क्रम पहले से जारी है। यही वजह से उत्तरी हवाओं में ठंड का प्रभाव कम नहीं हो पा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगर उत्म्तर से आने वाली हवाओं में इसी तरह से बफबारी का प्रभाव बना रहता है तो इस सीजन में ठंड की विदाई में अभी और वक्त लग सकता है। बस्तर की सीमा आंध्र से लगी हुई और कहा जाता है कि आंध्र के सीमाई इलाकों में दक्षिण के मौसम का असर होता है लेकिन जानकार बता रहे हैं कि इस साल दख्क्षिण भारत में भी उत्तर की हवाओं का प्रभाव बना हुआ है।