scriptWeather Update: बस्तर में टूट रहा ठंड का रिकॉर्ड, जानें पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से इतनी ठंड क्यों पड़ रही | Cold record breaking in Bastar, know why it is getting so cold due to | Patrika News
जगदलपुर

Weather Update: बस्तर में टूट रहा ठंड का रिकॉर्ड, जानें पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से इतनी ठंड क्यों पड़ रही

Weather Update: इस सीजन में ठंड की विदाई में देरी हो रही है। छत्तीसगढ़ को लेकर कई सालों से यह ट्रेंड बना हुआ था कि यहां जनवरी में मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती है, लेकिन बस्तर में इस बार सालों का रिकॉर्ड टूटा है

जगदलपुरFeb 05, 2022 / 10:58 pm

Ashish Gupta

News

Weather Update : कड़कड़ाती ठंड के बीच बारिश के आसार

जगदलपुर. Weather Update: इस सीजन में ठंड की विदाई में देरी हो रही है। छत्तीसगढ़ को लेकर कई सालों से यह ट्रेंड बना हुआ था कि यहां जनवरी में मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती है, लेकिन बस्तर में इस बार सालों का रिकॉर्ड टूटा है और फरवरी के पहले सप्ताह तक ठीक उसी तरह की ठंड बनी हुई है जैसे नवंबर-दिसंबर में होती है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा बताते हैं कि इस सीजन में पहाड़ों में बर्फबारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वजह से समूचे छत्तीसगढ़ में ठंड की विदाई नहीं हो पाई है। बर्फबारी की वजह से उत्तर से लगातार ठंडी और शुष्क हवा यहां पहुंच रही हैं और ठंड का एहसास बना हुआ है। इधर शनिवार को जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य 3 डिग्री कम था।

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी साथ-साथ
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर भारत में इन दिनों बारिश भी हो रही है। इसके अलावा पहाड़ों में बर्फबारी का क्रम पहले से जारी है। यही वजह से उत्तरी हवाओं में ठंड का प्रभाव कम नहीं हो पा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगर उत्म्तर से आने वाली हवाओं में इसी तरह से बफबारी का प्रभाव बना रहता है तो इस सीजन में ठंड की विदाई में अभी और वक्त लग सकता है। बस्तर की सीमा आंध्र से लगी हुई और कहा जाता है कि आंध्र के सीमाई इलाकों में दक्षिण के मौसम का असर होता है लेकिन जानकार बता रहे हैं कि इस साल दख्क्षिण भारत में भी उत्तर की हवाओं का प्रभाव बना हुआ है।

Hindi News / Jagdalpur / Weather Update: बस्तर में टूट रहा ठंड का रिकॉर्ड, जानें पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से इतनी ठंड क्यों पड़ रही

ट्रेंडिंग वीडियो