जगदलपुर

चित्रकोट महोत्सव : महोत्सव में CM साय करोड़ों के कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन… 340 जोड़ों की होगी शादी

Chitrakote Festival 2024 : चित्रकोट महोत्सव 2024 का उद्घाटन समारोह आज दोपहर 12 बजे के बाद आयोजित होगा।

जगदलपुरMar 05, 2024 / 11:50 am

Kanakdurga jha

,,

Chitrakote Festival 2024 : चित्रकोट महोत्सव 2024 का उद्घाटन समारोह आज दोपहर 12 बजे के बाद आयोजित होगा। (Chitrakote Festival) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे। इस दौरान वे 340 जोड़ों के सामूहिक विवाह में शामिल होंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे। (Chitrakote Festival) तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव का समारोह 7 तारीख होगा। इस बीच हर दिन महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
(Chitrakote Festival)
यह भी पढ़ें

Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर बनेंगे ढेरों योग, इस समय पर करें शिव जी की पूजा, पूरी होगी हर इच्छा

Chitrakote Festival 2024 : कार्यक्रमों में बस्तर की सांस्कृतिक छठा के अलावा बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी। (Chitrakote Festival for three days) कार्यक्रम में वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर किरण देव, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल, (Chitrakote Festival for three days) चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Hindi News / Jagdalpur / चित्रकोट महोत्सव : महोत्सव में CM साय करोड़ों के कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन… 340 जोड़ों की होगी शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.