Chhattisgarh crime News: ओड़िशा-छत्तीसगढ़ बार्डर पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मटमैला रंग के टाटा 1512 ट्रक क्रमांक एमएच 13 डीडक्यू 2937 में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा ओड़िशा प्रांत से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं। उक्त ट्रक को ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के धनपूंजी बार्डर पर आता हुआ देखकर पुलिस ने रोककर तलाशी ली। इस दौरान ट्रक के पीछे तेल के कार्टूनों के बीच में छिपाकर रखा हुआ 26 प्लास्टिक बोरियो में कुल 804 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ। यह भी पढ़ें
CG News: HC के फैसले से 2900 सहायक शिक्षकों की परमानेंट नौकरी खतरे में, CM से कहा- हमें बचा लो नहीं तो…
Chhattisgarh Crime news: तत्काल पुलिस ने ट्रक सहित इस पर सवार दोनों लोगों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची। यहां पूछताछ करने एक ने अपना नाम सोमनाथ विजय चौरे उम्र 26 साल और दूसरे ने अपना नाम सुहाष कुमार क्षीरसागर उम्र 24 वर्ष बताया। दोनों आरोपी वासी जिला सोलापुर महाराष्ट्र के निवासी हैं। गांजा,ट्रक, तेज कार्टून और मोबाइल सहित पुलिस ने कुल 96 लाख 73 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। यहां से दोनों आरोपियों को न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उप निरीक्षक सतीश यदुराज, सहायक उप निरीक्षक सतीश तिवारी, रमेश पासवान, यशवंत ध्रुव, भारस्कर जोगेश्वर कश्यप, सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा है।