जगदलपुर

चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ने CM भूपेश बघेल से की ये मांग, कहा- बस्तर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Jagdalpur Breaking News : चेंबर अध्यक्ष मनीष शर्मा ने ज्ञापन सौंपते हुए सीएम को बताया कि रेल लाइन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में दंतेवाड़ा में वादा किया था कि 2022 तक रेल लाइन जगदलपुर पहुंच जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जगदलपुरMay 27, 2023 / 03:23 pm

चंदू निर्मलकर

चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ने CM भूपेश बघेल से की ये मांग, कहा- बस्तर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Jagdalpur Breaking News : बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपते हुए दल्लीराजहरा-जगदलपुर रेल लाइन के विस्तार के साथ ही दिल्ली तक की फ्लाइट के लिए पहल करने की मांग की है। (Jagdalpur News Update) चेंबर अध्यक्ष मनीष शर्मा ने ज्ञापन सौंपते हुए सीएम को बताया कि रेल लाइन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में दंतेवाड़ा में वादा किया था कि 2022 तक रेल लाइन जगदलपुर पहुंच जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

दुर्ग के फेमस एसपी dr. अभिषेक पल्लव का तबादला, पत्रिका से कही दिल की बात.. जानें आप भी..

औद्योगिक क्षेत्र में भी विकास की मांग

इस मामले में अध्यक्ष ने सीएम से हस्तक्षेप की मांग की है। इसी तरह एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट के साथ ही विजिबिलिटी के संसाधन की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से जगदलपुर और बस्तर के अन्य जिला मुख्यालयों और कस्बाई क्षेत्रों की नजूल शीटे बनाने, बस्तरवासियों की हित से जुड़ी औद्योगिक निति तैयार करने, (CG Breaking News) बस्तर के समस्त जिलों में औद्योगिक क्षेत्र का सर्व सुविधायुक्त निर्माण करने, छोटे- छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए विशेषकर ठेले और रोड किनारे बैठे फेरी व्यवसायियों के लिए शहर में ही सुविधायुक्त भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही शहर के तालाबों और उद्यानों के संरक्षण और संवर्धन की मांग की गई है।






यह भी पढ़ें

CG assembly election 2023 : लोग सियासी आश्वासनों से तंग ,50 साल में 10 विधायक भी नहीं दे पाए बुनियादी सुविधाएं

Hindi News / Jagdalpur / चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष ने CM भूपेश बघेल से की ये मांग, कहा- बस्तर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.