जगदलपुर

CGPSC Result: सीजी पीएससी में बस्तर को मिले 4 प्रशासनिक अधिकारी, यहां देखें लिस्ट

CGPSC Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) 2023 की चयन सूची शुक्रवार की रात जारी कर दी गई। जनपद पंचायत सीइओ सहित सहायक संचालक और सहायक पंजीयक बस्तर के युवा बने हैं।

जगदलपुरDec 01, 2024 / 10:44 am

Laxmi Vishwakarma

CGPSC Result: प्रदेश में सीजी पीएससी की परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रैंक के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन ने विभागों का बंटवारा भी कर दिया है जिसमें बस्तर के 4 अभ्यर्थियों ने रैकिंग के आधार पर प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए हैं।

CGPSC Result: इन 4 अभ्यर्थियों ने रौशन किया बस्तर का नाम

इनमें लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के गढ़िया निवासी मुन्ना कश्यप को सहायक संचालक, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, घोटिया के उदयभान सिंह ठाकुर को सहायक पंजीयक, सहकारिता विभाग, कांकेर के उदय प्रकाश नाग को जनपद पंचायत सीइओ और नारायणपुर की कुमुदिनी देहारी का अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी वित्त विभाग के पद पर चयन हुआ है।
यह भी पढ़ें

CGPSC Scam: CGPSC घोटाला मामले में टामन सिंह सोनवानी को जेल, 14 दिन की मिली न्यायिक रिमांड

सीजीपीएससी रिजल्ट जारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) 2023 की चयन सूची शुक्रवार की रात जारी कर दी गई। 17 राज्य प्रशासनिक सेवाओं के लिए 242 पदों के विरुद्ध में 235 पदों पर चयन सूची/अनुपूरक सूची सीजीपीएससी ने जारी कर दिया गया है।
CGPSC Result: सूची के अनुसार गुरुवार को जारी मेरिट लिस्ट में टॉप स्थान प्राप्त करने वाले बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा समेत 8 अभ्यर्थियों का डिप्टी कलक्टर (उप जिलाध्यक्ष) पद पर चयन हुआ है। इसमें 3 महिला और 5 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। इससे पहले गुरुवार को सीजीपीएससी ने 703 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के बाद फाइनल मेरिट सूची जारी की थी। डिप्टी कलेक्टर पद पर मेरिट लिस्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में से केवल 3 का चयन हुआ है।

Hindi News / Jagdalpur / CGPSC Result: सीजी पीएससी में बस्तर को मिले 4 प्रशासनिक अधिकारी, यहां देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.