जगदलपुर

CG Winter Weather: सर्द हवाओं का यू-टर्न! 10 दिसंबर से फिर शुरू होगी कड़ाके की ठंड…

CG Winter Weather: दिसंबर का पहले सप्ताह पर ठंड गायब.. तूफान का असर खत्म पर हवा में नमी के बीच बारिश की स्थिति बन रही। वहीं आने वाले सप्ताह पर कड़ाके की ठंड आने की संभावना बनी हुई है।

जगदलपुरDec 07, 2024 / 09:48 am

Laxmi Vishwakarma

CG Winter Weather: तूफान का असर अब खत्म हो चुका है। इसके बावजूद शहर का मौसम पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। बंगाल की खारी से आ रही नमी युक्त हवा की वजह मौसम में बदलाव दिख रहा है। गुरुवार को भी अंचल में दिनभर बादल की लुका-छिपी चलती रही। दोपहर में और शाम 7 बजे के बाद बारिश हुई।

CG Winter Weather: 10 दिसंबर से बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। 10 तारीख के बाद बादल साफ होते हुए शुष्क हवाओं के प्रभाव से ठंड बढ़ेगी। (Chhattisgarh News) इस बीच बुधवार को दिन में गर्मी महसूस होती रही और शहर का तापमान 31.3 डिग्री पर रिकॉर्ड हुआ। वहीं रात्त का तापमान भी अभी 22.6 डिग्री था जो कि सामान्य से 10 डिग्री तक अधिक है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: ठंड के आने की आ गई तारीख! हवा ने भी बदली चाल, देखें मौसम का ताजा अपडेट

पिछले कई दिनों से छाए रहे बादल

बता दें कि चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ के असर के चलते पिछले कई दिनों से बादल छाए रहे। (winter weather in cg) इससे बिलासपुर के अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमानों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते दिन आसमान साफ होने के बाद भी अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहा।
CG Winter Weather: रात में भी 18 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान होने पर ज्यादातर लोगों ने स्वेटर-जैकेट उतार दिए हैं। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक-दो दिन में ठंड बढ़ने के आसार हैं। वहीं फेंजल तूफान के प्रभाव के समाप्त होने के बाद बुधवार से मौसम साफ होने लगा है, जिसके चलते रात के तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jagdalpur / CG Winter Weather: सर्द हवाओं का यू-टर्न! 10 दिसंबर से फिर शुरू होगी कड़ाके की ठंड…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.