जगदलपुर

CG Weather Update : आंधी का कहर, चार बैरकों की छत जवानों पर गिरी, 11 घायल

Jagdalpur Weather Update : जवानों ने बताया कि जब वह खाना खाने के बाद अपने बैरक में लेटे हुए थे, उसी वक्त तेज आंधी आई जिसमें 4 बैरक के शेड जवानों के ऊपर गिर गए।

जगदलपुरMay 21, 2023 / 01:33 pm

चंदू निर्मलकर

CG Weather Update : आंधी का कहर, चार बैरकों की छत जवानों पर गिरी, 11 घायल

Jagdalpur Weather Update : बस्तर में शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार से आई आंधी ने सुरक्षा बलों के लिए निर्मित कैंप की आवासीय व्यवस्था की कलई खोल दी है। इस तूफान के दौरान केशलूर के नजदीक स्थित ग्राम सेड़वा में बने सीआरपीएफ 241 के कैंप में हाल ही में निर्मित 4 बैरकों की न सिर्फ छत उड़ गई बल्कि बिजली, दरवाजे, खिड़कियां भी टूट-फूट गए। (jagdalpur weather update) घटना में 11 जवान घायल भी हैं। कई अन्य जवानों को मामूली चोटें भी आई हैं।
यह भी पढ़ें

CG VYAPAM : दूसरे राज्यों के छात्र भी दे सकेंगे प्री-बीएड व प्री-डीएड परीक्षा , अंतिम डेट जारी , जानिए पूरी डिटेल्स

बताया जाता है कि वहां मौजूद जवानों का सामान, कपड़े और बिस्तर भी भीग गए है घटना की जानकारी मिलने के बाद कोबरा बटालियन के डीआईजी ए.पी. सिंह तत्काल कैंप पहुंचकर घायल जवानों से मिले और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।(weather update) उन्होंने कैंप में हुए नुकसान का भी जायजा लिया। वही बड़ेगुड़रा में सीएएफ कैंप की दो बैरक की छत भी उड़ गई हैं।
यह भी पढ़ें

BJP नेताओं ने किया गोठान का निरिक्षण कहा – चारा घोटाला से भी बड़ा गोठान घोटाला

गुणवत्ताहीन बने हैं बैरक

सीआरपीएफ का कैंप जिस जगह है वह छोटी पहाड़ी है। यहां का निर्माण ऊंचाई में है। यहां के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर पहले ही सवाल उठ चुके हैं। पूर्व में भी हल्की हवा और बारिश में यहां बैरक की छतें उड़ चुकी हैं। एक जवान ने बताया कि कई बार निर्माण को लेकर शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। सुरक्षा बलों के कैंप निर्माण के लिए करोड़ों का बजट मिलता है। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता अक्सर सवालों के घेरे में रही है। ( Weather Alert) नक्सलियों से दो-दो हाथ करने वाले जवानों की बैरकों की गुणवत्ता को लेकर जवानों की अपील पर ध्यान न दिया जाना दुर्भाग्यजनक है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert : अंधड़ ने मचाई तबाही , खंभा टूटने के 18 घंटे बाद भी सड़क पर झूलते दिखे तार

30 लाख से अधिक का नुकसान

जवानों ने बताया कि जब वह खाना खाने के बाद अपने बैरक में लेटे हुए थे, उसी वक्त तेज आंधी आई जिसमें 4 बैरक के शेड जवानों के ऊपर गिर गए। जिसमें कई जवान शेड के बड़े-बड़े एंगल में दबे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। (CG Weather News) हालांकि जवानों की स्थिति सामान्य बनी हुई है। कैंप के डिप्टी कमांडेड विशाल वैभव ने बताया कि इस तूफान में क्षतिग्रस्त हुए बैरक में लगभग 30 लाख का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : आज भी बादलों का रहेगा डेरा , इन जिलों के तापमान में होगी वृद्धि ,आज भी अलर्ट जारी

बड़ेगुडरा सीएएफ कैंप में भी उड़ी छत

दंतेवाड़ा जिले के बडेगुडरा स्थित सीएएफ कैंप में भी बीती रात उठे तूफान के कारण दो बैरकों को काफी नुकसान पहुंचा है। (CG Weather update) बताया जाता है कि इस कारण जवानों का सामान एवं बिस्तर भी भीग गया है। पूरे कैंपस में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। बाहर बनी एक झोपडी भी उड़ गई थी।

Hindi News / Jagdalpur / CG Weather Update : आंधी का कहर, चार बैरकों की छत जवानों पर गिरी, 11 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.