CG Vyapam Exam: 15 केंद्रों में ली परीक्षा
CG Vyapam Exam: रविवार को जिले में व्यापमं ने प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा शहर के 15 केंद्रों में ली। इस परीक्षा के लिए 5970 अभ्यर्थियों ने पंजीयन करवाया था लेकिन परीक्षा में सिर्फ 2732 अभ्यर्थी ही पहुंचे। 3238 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पिछले महीने 15 तारीख को हुई छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा में भी 14997 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। 50 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने नहीं दी परीक्षा
दोनों ही परीक्षा में ज्यादा की मौजूदगी की आंकड़ा 50 प्रतिशत से कम रहा है। छात्रों की अनुपस्थिति की वजह से व्यापमं को हर परीक्षा में लाखों का नुकसान हो रहा है। तैयारियों समेत शिक्षकों की ड्यूटी में काफी व्यय होता है। अभ्यर्थी इस सुविधा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि व्यापमं ने भी अब इसे गंभीरता से लिया है और माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में परीक्षा फॉर्म के लिए पहले की तरह शुल्क लिया जा सकता है ताकि अनुपस्थिति का यह दौर थमे।
यह बड़ी वजह
फार्म भरकर परीक्षा नहीं देना यह सिलसिला लंबे समय से जारी है। इसकी वजह से
व्यापमं को लाखों का नुकसान हो रहा है। अब तो हालात यह हो गए हैं कि 50 प्रतिशत अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। पहली वजह नि:शुल्क और दूसरी वजह परीक्षा के टलने का है। बता दें कि व्यापमं ने परीक्षा के तीन दिन पहले टाल दिया। वहीं नई डेट में परीक्षा ली गई। शायद कई अभ्यार्थियों को इसके बारे में पता नहीं होगा।