CG Tourism: बस्तर के रहस्मयी गुफाओं के राज जानकार हो जाएंगे हैरान, चौकानें वाले है ‘कुटुंबसर गुफा’ के राज, देखें ये तस्वीरें…
जगदलपुर•Feb 25, 2024 / 06:07 pm•
Shrishti Singh
बस्तर में एक दर्जन से अधिक गुफाएं हैं। जिसको देखने के लिए देश विदेश से लोग पहुंचते हैं। (Chhattisgarh Adventure)
कोटमसर गुफा के अंदर जाने वाले टूरिस्टों की मदद और उन्हें जानकारी देने के लिए साथ में गाइड जाते हैं। गुफा के अंदर घुप अंधेरा रहता है इसलिए गाइड साथ में टार्च या सोलर लाइट लेकर चलते हैं। (Chhattisgarh Photography)
इस गुफा की खोज 1950 के दशक में भूगोल के प्रोफेसर डॉ. शंकर तिवारी ने कुछ स्थानीय आदिवासियों की मदद से की थी । (Nature In Chhattisgarh )
यह भारत की सबसे गहरी गुफा मानी जाती है जो 60 - 120 फिट गहरी है तथा इसकी लम्बाई 4500 फिट है। (Explore Chhattisgarh)
मालूम हो कि कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान भूमिगत लाइमस्टोन गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है यहां कुटुमसर गुफा ,कैलाश गुफा जैसे 15 से अधिक गुफाएं हैं जो राष्ट्रीय उद्यान की सुंदरता को बढ़ाती है। (Chhattisgarh Diaries)
Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / CG Tourism: बस्तर के रहस्मयी गुफाओं के राज जानकार हो जाएंगे हैरान, चौकानें वाले है ‘कुटुंबसर गुफा’ के राज, देखें ये तस्वीरें…