फिलहाल गुफा की सफाई और पानी की मात्रा कम होने का इंतजार किया जा रहा है। यहां पर पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर जीव जंतुओं की मौजूदगी का पता लगाया जा रहा है ताकि भीतर आने वाले सैलानियों को गुफा देखने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें
इतनी बार मंदिर जाते तो भगवान दे देते दर्शन, दंडवत कर कलेक्टोरेट पहुंचे दंपती, जानिए वजह
15 जून को बंद हो जाती है गुफा
CG Tourism: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कुटुमसर गुफा मानसून के आते हीे बंद कर दिया जाता हैँ। यही वजह है कि सैलानी 15 जून से 1 अक्टूबर तक इसे नहीं देख पाते हैँ। गौरतलब है कि बारिश के दिनों में गुफा के भीतर बरसात का पानी किसी नदी की तरह बहती है जो हर किसी के लिए जानलेवा होती है। बारिश के बाद गुफा खोलने से पहले बारिश से भीतर होने वाले बदलाव और अन्य बाधाओं को दूर कर सैलानियों के लिए पुन: खोल दिया जाता है। आने वाले 10 अक्टूबर को कुटुमसर गुफा के द्वार खोलने की तैयारी की जा रही है। अधिक बारिश के चलते इस वर्ष इसे प्रारंभ करने में देरी हुई है। फिलहाल गुफा के भीतर स्थानीय गाइड और ग्रामीणों द्वारा सैलानियों के लिए साफ सफाई का काम जारी है।