CG Tourism: विकल्प में दिखाया जा रहा कैलाश गुफा
इससे कांगेर वैली पहुंचने वाले पर्यटकों को कुटुमसर के बजाय कैलाश गुफा दिखाया जा रहा है जिस पर्यटकों में उत्साह देखा जा रहा है। गौरतलब है कि विश्व प्रसिद्ध कुटुमसर गुफा को 1 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण इसे संचालित नहीं किया जा सका और कई पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ा। यह भी पढ़ें
CG Tourism: सैलानियाें के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन कर सकेगें कोटमसर गुफा का दीदार, अभी भी भरा हुआ है पानी…
दो दिन में 240 से अधिक पर्यटक पहुंचे
CG Tourism: कांगेर वैली स्थित कैलाश गुफा अपने अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और विशिष्ट संरचना के लिए प्रसिद्ध है। पर्यटकों को यहां एक नया अनुभव मिल रहा है, और दो दिनों में 240 से अधिक पर्यटक इस गुफा का भ्रमण कर चुके हैं। इस दौरान 40 से अधिक जिप्सी वाहनों की बुकिंग की गई। पार्क निदेशक चूड़ामणि सिंह ने कहा कि कुटुमसर में ग्रामीणों के विरोध के कारण कैलाश गुफा को पर्यटकों के लिए खोला गया है। इस गुफा की अनोखी प्राकृतिक संरचना पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है, और उन्हें एक विशेष अनुभव प्रदान कर रही है। कांगेर घाटी प्रबंधन ने इसके लिए जिप्सी सेवा उपलब्ध है, जिससे पर्यटक आसानी से बुक कर इस गुफा का भ्रमण कर सकते हैं।