scriptCG TET Exam 2024: व्यापम कल लेगा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता की परीक्षा… बस्तर के 15030 अभ्यर्थी होंगे शामिल | CG TET Exam 2024: Vyapam conduct Chhattisgarh State Eligibility Test | Patrika News
जगदलपुर

CG TET Exam 2024: व्यापम कल लेगा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता की परीक्षा… बस्तर के 15030 अभ्यर्थी होंगे शामिल

Chhattisgarh TET Exam 2024: 21 जुलाई को दो पाली में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता की परीक्षा लेगा।

जगदलपुरJul 21, 2024 / 08:16 am

Kanakdurga jha

cg tet exam
CG TET Exam 2024 Update: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा परीक्षा 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक प्रथम पाली तथा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त परीक्षा में जिले के लगभग 15030 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर आस्था बोरकर को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उक्त परीक्षा हेतु जिले में कुल 65 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेलापारा कांकेर, शासकीय विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा कांकेर शामिल हैं।
इसी तरह शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, शासकीय जिला शिक्षा संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र डाईट कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, शासकीय कन्या आश्रम हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा कांकेर, शासकीय हाई स्कूल शीतलापारा कांकेर, पैराडाइस हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल इच्छापुर, कृषि महाविद्यालय सिंगारभाट कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोटेला, जुपिटर पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा
यह भी पढ़ें

CG TET Re-Exam 2024: फिर से होगी TET की परीक्षा, कल 400 परीक्षार्थी आजमाएंगे भाग्य, जानिए क्या ले जाएं क्या नहीं…

शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आतुरगांव, जेपी इन्टरनेशनल स्कूल सरंगपाल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर, स्वामी आत्मानंद शासकीय कॉलेज कांकेर, शासकीय आईटीआई माकड़ी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमाली, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पटौद, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल दशपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कन्हारपुरी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोकपुर, शासकीय हाई स्कूल मुरडोंगरी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धनेलीकन्हार और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोदागांव को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पोटगांव, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोरर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जेपरा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नाथियानवागावं, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बागोडार, शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल लखनपुरी चारामा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तारसगांव, शासकीय शहीद गैंदसिंह कॉलेज चारामा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चारामा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चारामा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पण्डरीपानी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हाराडुला, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हल्बा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गिरहोला, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आंवरी, शासकीय नवीन कॉलेज सरोना
शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सरोना, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सरोना, शासकीय महर्षि वाल्मिकी कॉलेज भानुप्रतापपुर, सेंट जोसेफ हायर सेकेण्डरी स्कूल भानुप्रतापपुर, स्व. हरिशंकर सिंह वेली हायर सेकेण्डरी स्कूल भानुप्रतापपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सबलपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भानबेड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर भानुप्रतापपुर, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नरहरपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चवॉड़, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरादाह, ठाकुर भावसिंह कॉलेज नरहरपुर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल नरहरपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल लारगांव मरकाटोला, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अमोड़ा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बुदेली, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सेलेगांव भानुप्रतापपुर और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल शाहवाड़ा चारामा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Hindi News/ Jagdalpur / CG TET Exam 2024: व्यापम कल लेगा छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता की परीक्षा… बस्तर के 15030 अभ्यर्थी होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो