CG School News: प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय को बंद करने की योजना
वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों तथा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण कर ग्रामीण क्षेत्र की कई प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय को बंद करने की योजना है। जिससे बच्चों की स्कूल की दूरी बढ़ जाएगी इससे बच्चों की बच्चे पढ़ाई छूटने की आशंका है। नीति नियम बनाने वाले अधिकारी ग्रामीण शिक्षा व्यवस्था से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं।
सर्व शिक्षक संघ का तीखा विरोध
राज्य सरकार ने विद्यालयों को मर्ज करने और अतिशेष शिक्षकों को अन्य स्कूलों में पदस्थ करने के नाम पर युक्तियुक्तकरण करने की योजना बनाई है और इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है। सर्व शिक्षक संघ ने इसका तीखा विरोध किया है, संघ के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने यूट्यूब पर वीडियो जारी कर युक्तियुक्तकरण की खामियों को उजागर किया था और कहा था कि हम अपनी रणनीति के साथ इसका विरोध करेंगे और अब सर्व शिक्षक संघ में इसका जोर-शोर से विरोध शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जा रहा ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय द्वारा बनाए गए रणनीति के अनुरूप सभी विधानसभा में विधायकों को अब मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है जिसमें युक्तियुक्तकरण को स्थगित कर पदोन्नति और स्थानांतरण पहले करने की मांग रखी गई है। संगठन का कहना है कि पदोन्नति और स्थानांतरण करने से व्यवस्था अपने आप बन जाएगी और सरकार चाहे तो तत्काल एकल शिक्षकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों की सूची जारी कर दें और जो भी शिक्षक स्वेच्छा से वहां पदस्थापना चाहते हैं उन्हें पदस्थ कर दें। यह भी पढ़ें: Air Force Group C Bharti 2024: 10वीं पास के लिए भारतीय वायुसेना में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
विधायक ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुना
CG School News: चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने संघ की बातों को गंभीरता से सुना व संघ को आश्वस्त किया कि आप सभी की मांग को मुख्यमंत्री तक तत्काल पहुंचाया जाएगा। विधायक को ज्ञापन सौंपने बी श्रीनिवास राव, माया मिश्रा, सरस्वती बघेल, चंद्रभान पिस्दा, खेलुराम नवरंग, यजुवेंद्र सिंह, सचिन तिवारी व शिक्षक शामिल थे।