CG Politics: एक साल पूरे होने का जनादेश जश्न मना रही साय सरकार
प्रदर्शन से पहले युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की राजीव भवन में बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अजय बिसाई ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार अपने एक साल पूरे होने का जनादेश जश्न मना रही है। इस सरकार के खिलाफ दिव्यांगजन आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं। (Chhattisgarh News) भाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया है और अपराध का गढ़ बन चुका है। कई जनकल्याणकारी योजनाओ को साय सरकार ने बंद कर दिया है। युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद हो गया। सरकारी नौकरी में भर्तियां बंद हो गई हैं। बिजली के दाम बढ़ गए हैं। भाजपा की विष्णु देव सरकार सालभर में ही विफल साबित हो चुकी है।
यह भी पढ़ें
CG Naxal News: नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बताई ये बड़ी वजह…
प्रदेश में फिर शुरू हो गई मॉब लिचिंग
CG Politics: राज्य में भ्रष्टाचार और कुशासन का दौर हावी है, साथ सरकार के 1 साल में विष्णु का सुशासन तो दूर विष्णु की सरकार कही नहीं दिख रही। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। एसपी-कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया, हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया है। प्रदेश में मॉब लिचिंग शुरू हो गई है। ग्रामीण अध्यक्ष मोहन कृष्ण पाढ़ी और जिला कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण अभिषेक डेविड ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमने बनाया है हम ही संवारेंगे का काम नहीं कर रही बल्कि हमने बनाया है हम ही बिगाड़ेंगे की ओर बढ़ रही है। (Chhattisgarh News)
विरोध प्रदर्शन में युुवक कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेस, उप नेता प्रतिपक्ष राजेश राय, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव विक्रांत सिंह बिंकु, संदीप दास, संतोष सेठिया, आकिब रजा, शायमा अशरफ, हेमंत कश्यप, तरनजीत सिंह रंधावा, सुनारू नाग अनुराग महतो, लव मिश्रा, विशाल खंभारी, सुरेश यादव, सुसमा सुता, जाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्लाह खान, महेश द्विवेदी, रवि शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।