CG Politics: जनता की सुविधाओं से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद कब धरने पर बैठकर
बस्तर की जनता की सहुलियत के लिए धरना देंगे। कब वे पार्टी मोह छोड़कर जनहित के लिए काम करेंगे। जनता ने उन्हें इसलिए तो नहीं चुना था कि वे मौन बने रहेंगे और बस्तर के हिस्से आई सुविधाएं बंद होती जाएं। शहर के मतदाताओं ने बेहतर विकास व मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा की सरकार को चुना लेकिन सत्ता में आते ही जनता की सुविधाओं से इनका कोई लेना-देना नहीं रह गया है।
सुशील ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो पूर्व सांसद दीपक बैज और मैं खुद हैदराबाद एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधा के लिए धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद यात्रियों के खाने के साथ ही अन्य व्यवस्था एलायंस एयर ने की थी। भाजपाई क्यों नहीं कर रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को 29 हजार और सांसद को 35 हजार वोट से जनता ने जिताया।
इंडिगो ने घाटे का हवाला देते हुए बंद कर दी सेवा
CG Politics: बता दें कि प्राइवेट विमानन कंपनी इंडिगो की मनमानी धमने का नाम नहीं ले रही है। पहले कंपनी ने घाटे का हवाला देते हुए रायपुर की फ्लाइट बंद कर दी। अब हैदराबाद के लिए नियमित उड़ान भरने वाली फ्लाइट के दिन घटा दिए गए हैं। विंटर शेड्यूल को इसके पीछे की वजह बताया गया है।
इंडिगो लगातार बस्तर में अपनी सुविधाएं कम करती जा रही है लेकिन इसे लेकर जिम्मेदार मौन बने हुए हैं। हैदराबाद के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग टिकट बुक करवाया करते थे। वहां से आने वाली और यहां से जाने वाली फ्लाइट हर दिन लगभग फुल ही रहा करती थी। इसके इंडिगो ने फ्लाइट के दिन घटा दिए।