जगदलपुर

CG News: यातायात विभाग वाहन दुर्घटनाओं को रोकने करेगा उपाय, एनएच पर लगाया इंटरसेप्टर

CG News: छह महीने में ही तेज रफ्तार 449 वाहनों पर कार्रवाई की गई। एनएच पर इंटरसेप्टर लगाया गया। वहीं 1035 वाहनों पर प्रकरण दर्ज किया गया।

जगदलपुरJan 02, 2025 / 02:42 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: बस्तर जिले को इंटरसेप्टर वाहन मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बीते साल 2024 में छह महीने के भीतर ही एनएच सहित शहर के सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड़ रही वाहनों पर शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ 449 वाहनों पर कार्रवाई की है।

CG News: 1035 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

यातायात विभाग के मुताबिक कार्रवाई किए गए वाहनों में यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज रफ्तार वाहन, ब्लैक शीशे वाले वाहन शराब के नशे में चालक व तेज आवाज में हार्न बजाने वाले वाहन शामिल है। यातायात विभाग ने इंटरसेप्टर वाहन की मदद से कार्यवाही कर करीब 8 लाख 87 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। यातायात विभाग ने बीते छह महीनों में 1035 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही किया है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

काले शीशे के 19 प्रकरण

यातायात विभाग के मुताबिक बीते छह महीने में काले शीशे वाले 19 वाहनों पर कार्रवाई की गई। यातायात विभाग की माने तो काले शीशे लगे वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है। ऐसे में 19 वाहनों पर कार्रवाई कर 38 हजार रूपए समन शुल्क वसूल किया है। आगे भी इस तरह की कार्यवाही कर लोगों को यातयात के नियमों के पालन करने जागरूक किया जा रहा है।

फैक्ट फाइल

CG News: इंटरसेप्टर वाहन द्वारा यातायात विभाग ने ब्रीथएनलाईजर, तेज ध्वनी, तेज प्रकाश सहित अन्य मामलों में कुल 449 वाहनों पर कार्रवाई कर 331700 रूपए समन शुल्क वसूल किया है। यातायात प्रभारी के अनुसार इंटरसेप्टर वाहन मिलने से बस्तर में एनएच व अंदरूनी सड़कों पर यातायात कि नियमों को तोड़ने वाले वाहनों पर कार्रवाई करने में सुविधा मिली है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: यातायात विभाग वाहन दुर्घटनाओं को रोकने करेगा उपाय, एनएच पर लगाया इंटरसेप्टर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.