CG News: इस राशि में स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी संलिप्त
अब इस मामले में जांच के आदेश वित्तीय अनियमितता को लेकर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने दिए है। पत्र में लिखा गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा भेजे गए पैसे में वित्तीय अनियमितता का आरोप है। इस राशि में स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी संलिप्त है। तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक कपिलदेव कश्यप और बस्तर के मौजूदा सीएमएचओ डॉ संजय बसाक ने वहां रहते हुए यह कारनामा किया है। अब इन दोनों के इर्द गिर्द पूरी जांच की आंच है। सूत्र बता रहे हैं कि करीब तीन करोड़ रुपए एक मुश्त आर हम फर्म को दिया गया है। इस फर्म ने जिला अस्पताल में सामग्री सप्लाई की थी। बताया जा रहा है कि डेढ़ करोड़ रुपए का कार्य टेंडर प्रक्रिया से हुआ है और करीब डेढ़ करोड़ रुपए का कार्य कोटेशन में करवाया गया है। जिला स्तरीय जांच तो हो ही रही है। इस प्रकरण में शासन स्तर से भी जांच के आदेश हो गए है।
कलेक्टर के बगैर नस्ती अनुमोदन के हस्तांतरित किया गया पैसा
रायपुर दिनांक 13 मार्च वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत आर.ओ.पी. के अतिरिक्त जिला दन्तेवाड़ा को ड्रग्स एवं कन्ज्यूमेबल मद में 348.00 लाख का बजट आबंटित किया गया था। यह राशि जिला चिकित्सालय दन्तेवाड़ा के विभिन्न मदों में भुगतान विभिन्न फर्मों को करना था। यह भी पढ़ें
CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…
आरोप है कि तत्कालीन मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक एवं जिला लेखा प्रबंधक ने कलेक्टर के बगैर नस्ती अनुमोदन के सिविल सर्जन अस्पताल दन्तेवाड़ा को राशि ट्रांसफर कर दी गई। सिविल सर्जन ने उच्चाधिकारियों के बिना स्वीकृति अनुमोदन के ही फर्म को राशि भुगतान किया गया है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय टीम करेगी भ्रष्टाचार की जांच
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिला स्तरीय जांच टीम का तो गठन कर ही दिया। इस जांच टीम में चार सदस्य है। जिला चिकित्सा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी और तहसीलदार। हालांकि अभी जांच प्रकियाधीन है। कलेक्टर ने एक पत्र शासन को भी लिखा है। उन्होंने इस पत्र में वित्तीय अनियमतिता का हवाला दिया। इस पत्र के बाद राज्य स्तरीय जांच टीम का भी गठन हो चुका है। यह टीम भी बहुत जल्द दंतेवाड़ा आकर स्वास्थ्य विभाग के दस्तावेजों को खंगालने में जुटेगी।
वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई रिपोर्ट
CG News: इस जांच दल में अध्यक्ष संयुक्त संचालक वित्त रत्ना अजगले, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक एन यू एच एम प्रदीप टंडन, राज्य वित्त प्रबंधक एन यू एच एम मनोज तिवारी और राज्य सलाहकार आर बी एस के संगीता पाटनवार है। इस प्रकरण की जांच 15 दिनों के भीतर की जानी है। सीएमएचओ, डॉ अजय रामटेके ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय जांच दल का गठन हुआ है। वित्तीय अनियमितता को लेकर जांच होनी है। जल्द ही इस प्रकरण की जांच पूरी होगी। इसके बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। फिलहाल जांच प्रक्रियाधीन है।