जगदलपुर

CG News: रायपुर की बंद फ्लाइट के लिए सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या कहा ऐसा कि मच गया बवाल

CG News: रायपुर की बंद फ्लाइट को लेकर सियासी घमासान मचता नजर आ रहा है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को पत्र में कहा कि यह सेवा बस्तर के लिए जरूरी है इसे शुरू किया जाए।

जगदलपुरOct 29, 2024 / 05:07 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: बस्तर के जनप्रतिनिधि और अफसर मौन थे जब इंडिगो अपनी रायपुर फ्लाइट बंद करने की तैयारी में था। पत्रिका ने एक सप्ताह पहले ही बता दिया था कि फ्लाइट बंद करने की कवायद चल रही है। इस सब के बीच भी बस्तर को मिली सबसे बड़ी सौगात को संभालने की कोशिश किसी भी स्तर पर नहीं की गई।

CG News: सांसद महेश कश्यप ने विमानन मंत्री को लिखा पत्र

आखिरकार 28 अक्टूबर को सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गई। फ्लाइट बंद होने से बस्तर की जनता में भारी आक्रोश है। लोग कह रहे हैं कि बस्तर के मौन जनप्रतिनिधि आखिर कब बस्तर को मिलने वाली सुविधाओं को सहेजना सीखेंगे। इस सब के बीच सोमवार को बस्तर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू को पत्र लिखते हुए सेवा दोबारा शुरू करने की मांग की है।

एलायंस एयर की सेवा पहले की तरह जारी

सांसद ने पत्र में कहा है कि यह सेवा बस्तर के लिए जरूरी है इसे शुरू किया जाए। सांसद ने इस पत्र के साथ लोगों के आक्रोश को कुछ कम करने का प्रयास किया है। पत्र में बड़ी गलती, दिल्ली की सेवा को भी बंद बता दिया: जगदलपुर-दिल्ली-जबलपुर रुट पर एलायंस एयर की सेवा शहर से पहले की तरह जारी है।
यह भी पढ़ें

CG News: रायपुर के साइंस कॉलेज में होगा सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन, लोगों में बना गजब का उत्साह…

आखिर कौन सी फ्लाइट बंद हुई है?

लेकिन सांसद ने केंद्रीय मंत्री को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने एक बहुत बड़ी गलती कर दी। उन्होंने जगदलपुर-रायपुर-दिल्ली की फ्लाइट बंद होने का उल्लेख किया है। जबकि जगदलपुर-रायपुर के बीच संचालित इंडिगो की फ्लाइट बंद हुई है। सांसद के इस त्रुटिपूर्ण पत्र को लेकर शहर के जागरूक लोगों का कहना है कि सांसद को पत्र लिखने से पहले यह तो पता कर लेना था कि आखिर कौन सी फ्लाइट बंद हुई है।

चेंबर के प्रतिनिधियों ने सांसद से की बात

CG News: बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी और उपाध्यक्ष विमल बोथरा ने कहा कि फ्लाइट बंद किए जाने के बाद से हम हर स्तर पर इसे लेकर बात कर रहे हैं। हमने सांसद महेश कश्यप से बात करते हुए मांग की थी कि वे केंद्रीय स्तर पर इसके लिए प्रयास करें।
इसके बाद ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर पहल की है। चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि बस्तर के जनप्रतिनिधि जब तक इस मामले में एकजुट नहीं होंगे तब तक फ्लाइट की वापसी संभव नहीं है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: रायपुर की बंद फ्लाइट के लिए सांसद ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या कहा ऐसा कि मच गया बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.