CG News: बस्तर सांसद ने रखी अपनी 13 सूत्रीय मांगे
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। जिसमें बस्तर सांसद ने अपने 13 सूत्रीय मांगे रखी। उन्होंने कहा कि बस्तर को लोगों को यात्री ट्रेन की सुविधा देनी होगी। बैठक के दौरान सांसदों ने रेलवे के बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।
CG News उन्होंने ट्रेन सेवाओं, ठहराव और सुविधाओं से संबंधित विभिन्न चिंताओं पर चर्चा करते हुए वाल्टेयर डिवीजन द्वारा की गई विकासात्मक पहल की सराहना की।
मुख्य विषयों में ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाना, सेवाओं का विस्तार करना और नई लाइनों का निर्माण करना, साथ ही रोड अंडर ब्रिज और रोड ओवर ब्रिज का विकास करना शामिल है। बैठक में एडीआरएम (इंफ्रास्ट्रक्चर) सुधीर कुमार गुप्ता, एडीआरएम ( संचालन)मनोज कुमार साहू, और पूर्वी तट रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रधान प्रमुख।
यह प्रमुख मांगे
CG News: जगदलपुर रेलवे मैदान का विकास कर इसमें इंडोर व आउटडोर मैदान की सुविधा दी जाए, बीजापुर व सुकमा में रेलवे टिकट काउंटर खोला जाए, जगदलपुर में रेलवे कल्याण मण्डपम का निर्माण हो, हफ्ते में दो दिन विशाखपट्नम से बनारस चलने वाली ट्रेन क्रमांक 18311 को जगदलपुर से सप्ताह में दो चलाये जाने की मांग की है।
राऊरकेला से जयनगर को परिवर्तित कर जगदलपुर से जयनगर चलाया जाए, गीदम, केशलूर, लामनी, आड़ावाल, मारेंगा बायपास में ओवरब्रिज का निर्माण जल्द हो,
जगदलपुर रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर के प्रबंधन में सुधार हो, रेलवे की व्यवसायिक जमीन का विकास एवं शेष भूमि का बाउंड्रीवाल जिससे रेलवे की जमीन का अधिग्रहण हो, ट्रेनों में चादर, तकिया निन स्तरीय है इसका खास ख्याल रखा जाए।CG News इसके अलावा किरंदुल एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के समय मे संसोधन की बात कही।