जगदलपुर

CG News: गार्ड की नौकरी से निकाला, अब मांग रहे 30-30 हजार रुपए, जानें मामला…

CG News: मेडिकल कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों को कंपनी से निकाल दिया गया। इसके अलावा काम पर रखने के लिए उनसे 30-30 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं।

जगदलपुरOct 01, 2024 / 04:03 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सभी सुरक्षा कर्मियों को नई कंपनी के आने के बाद काम से निकाल दिया गया है। सुरक्षा कर्मियों ने इस मामले में आरोप लगाया है कि काम पर रखने के लिए उनसे 30-30 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं।

CG News: पूर्व विधायक ने बस्तर कलेक्टर से की ये मांग

यह मामला जैसे ही पूर्व विधायक रेखचंद जैन के पास पहुंचा तो वे पीड़ित सुरक्षा कर्मियों को बस्तर कलेक्टर और एसपी और मेकाज के डीन के पास लेकर पहुंचे और उनसे सुरक्षाकर्मियों को न्याय दिलवाने कहा। एसपी ने कहा कि पैसे की मांग गलत है। ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज करेंगे।
यह भी पढ़ें

ईको टूरिज्म का हब बन सकती है फूलों वाली घाटी ‘ केशकाल ‘… अब तक 40 हजार लोगों ने किया भ्रमण

बताया गया कि बाबे सुरक्षा कंपनी भोपाल के द्वारा बस्तर के बेरोजगार आदिवासी युवाओं को नौकरी में रखने के नाम से 30-30 हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। (CG News) पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद्र जैन ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सुरक्षा कर्मियों के साथ कमीश्नर बस्तर कलेक्टर बस्तर, पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डीन से मिलकर सुरक्षा कर्मियों को काम से निकाले जाने के विरुद्ध एवं अवैध वसूली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

एफआईआर दर्ज नहीं होने पर होगा आंदोलन

CG News: इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद्र जैन ने कहा की बस्तर के बेरोजगार आदिवासी युवाओं के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इनके साथ खड़ी है उन्होंने वसूली करने वालों के विरुद्ध जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता परमजीत जसवाल एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार झा उपस्थित रहे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: गार्ड की नौकरी से निकाला, अब मांग रहे 30-30 हजार रुपए, जानें मामला…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.