CG News: पीएचडी की मानद उपाधि दिए जाने का निर्णय
आगामी साल होने वाले इस आयोजन में हेमचंद मांझी को डाक्टरेट इन साइंस (डीएससी) व पद्मश्री अजय मंडावी को
पीएचडी की मानद उपाधि दिए जाने का निर्णय विवि प्रबंधन ने लिया है। इन दोनों ने इस मानद उपाधि के लिए अपनी सहमति भी दे दी है। इनकी सहमति व सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों की स्वीकार्यता के आवेदन से कुलपति ने कुलाधिपति को अवगत करा दिया है।
पता चला है कि कुलाधिपति ने इस पर सहमति जता दी है। इनमें नारायणपुर के हेमचंद मांझी को वनौषधियों की जानकारी व घातक बीमारियों से उपचार की परंपरागत विधियों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदान किया जा रहा है। इससे पूर्व इन्हीं सेवा कार्य के लिए मांझी को भारत सरकार ने पद्श्री से भी नवाजा है।
कुलपति ने अपना नाम देशभर में रोशन किया
CG News: इसी तरह कांकेर के काष्ट शिल्पकार व ग्रामीण
महिला समूहों के उत्थान कार्य व नवाचार करने वाले अजय मंडावी को भी पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। कुलपति प्रो मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इन दोनों ने आदिवासी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर अपना नाम देश भर में रोशन किया है। विवि इन्हें मानद उपाधि देकर स्वयं गौरवान्वित होगा।