scriptCG News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, गांधी जयंती पर सत्याग्रह पदयात्रा कर राज्य सरकार को याद दिलाएंगे- मोदी की गारंटी | CG News: Demand to adjust arrears of dearness allowance in GPF/CGPF account | Patrika News
जगदलपुर

CG News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, गांधी जयंती पर सत्याग्रह पदयात्रा कर राज्य सरकार को याद दिलाएंगे- मोदी की गारंटी

CG News: महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/ सीजीपीएफ खाता में करने की मांग की जा रही है। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर के शिक्षक व कर्मचारी पदयात्रा निकालेंगे।

जगदलपुरOct 01, 2024 / 04:21 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने कहा कि 2 अक्टूबर को मोदी की गारंटी लागू करने सत्याग्रह पदयात्रा करके हजारों शिक्षक अपना अधिकार मांगेंगे और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपेंगे।

CG News: पुरानी पेंशन को निर्धारित करने की मांग

संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक राजेश गुप्ता और देवराज खूंटे ने बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग की प्रमुख मांगे जो कि राज्य सरकार ने चुनाव के समय पूरा करने का वादा किया था, जो कि अब तक लंबित है, जिसमें प्रमुख रूप से सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया करना, समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान ) में सही वेतन का निर्धारण कर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करना, पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने की मांग है।
यह भी पढ़ें

CG News: कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में मांगी सुरक्षा, बोले- एक माह में लगाएं कैमरा, नहीं तो…

जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में करने की मांग

भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जाना शामिल है। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय के तहत सभी पात्र एलबी संवर्ग के शिक्षको के लिए क्रमोन्नति/समयमान देने कि मांग की गई है।
शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने और जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में करने की मांग की गई है।

शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर मांगेंगे अधिकार

CG News: ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन ‘पूर्व सेवा गणना मिशन’ अभियान में तय किया गया है, जिसके तहत- 14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा। 1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अधिकार मांगेंगे।
11 नवंबर को प्रदेश के 146 विकास खंड में मुयमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। 12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुयमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौंपा जाएगा और 25 नवबर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, गांधी जयंती पर सत्याग्रह पदयात्रा कर राज्य सरकार को याद दिलाएंगे- मोदी की गारंटी

ट्रेंडिंग वीडियो