जगदलपुर

CG News: कस्टम मिलिंग को लेकर मिलर्स और सरकार के बीच का गतिरोध खत्म, उठाव होगा आरंभ

CG News: केवल तीन जिले के 42 मिलर्स ने अब तक एग्रीमेंट किया। शेष मिलर्स के एग्रीमेंट का इंतजार किया गया। 152 बफर लिमिट वाले केन्द्रों में पहले उठाव होगा।

जगदलपुरDec 10, 2024 / 11:43 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: कस्टम मिलिंग को लेकर मिलर्स और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रदेश मिलर्स एसोशिएसन ने खरीदी केंद्रों से धान के उठाव के लिए सहमति दी है। फिलहाल जिले संभाग के बस्तर, नारायणपुर और कांकेर जिले के कुल 42 मिलर्स ने मार्कफेड में एग्रीमेंट करवाया है, आने वाले दिनों में अन्य मिलर्स के साथ भी एग्रीमेंट किया जाएगा।

CG News: धान का उठाव संभव नहीं

धान का उठाव आरंभ होने से केन्द्र प्रभारियों और किसानों को बढ़ी राहत मिलेगी। इधर खरीदी केंद्रों में जाम के हालात से निपटने संग्रहण केंद्रों को भी जल्द खोलने की तैयारी की जा रही है। हालांकि मिलर्स से अनुबंध के बाद भी खरीदी केंद्रों में आवक के अनुरूप धान का उठाव संभव नहीं होगा।
ऐसे में खरीदी प्रभावित हो सकती है। इसे देखते हुए अब संग्रहण केंद्रों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि बस्तर संभाग में कुल 152 केन्द्र बफर लिमिट को पार कर चुके हैं। जहां पर पहले धान का उठाव किया जाएगा, ताकि धान जाम की स्थिति को सामान्य किया जा सके।
यह भी पढ़ें

Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर…

मिलिंग के लिए मिलर्स के आवेदन

मार्कफेड के अनुसार बस्तर जिले में 24 मिलर्स, बीजापुर में 2 मिलर्स, दंतेवाड़ा में 5 मिलर्स, कांकेर में 45 मिलर्स, कोण्डागांव में 17 मिलर्स, नारायणपुर में 2 मिलर्स और सुकमा में 2 मिलर्स ने आवेदन किया है। जिसमें से 42 मिलर्स के साथ ही अनुबंध किया गया है।

संभाग में केन्द्रों में धान खरीदी पर नजर

बस्तर जिले में अब तक 399981 क्विंटल, बीजापुर में 52995 क्विंटल, दंतेवाड़ा में 9068 क्विंटल, कांकेर में 1303840 क्विंटल, कोण्डागांव में 726320 क्विंटल और नारायणपुर में 47372 क्विंटल धान की खरीदी अब तक की जा चुकी है। वहीं कुल 2 लाख 81 हजार 82 किसानों में से अब 50,937 किसानों ने धान बेच दिया है।

संभाग के 6 केन्द्रों में अब तक शरू नहीं हुई खरीदी

CG News: बस्तर संभाग में इस साल कुल 382 केन्द्रों में धान खरीदी की जानी है, लेकिन अब तक 6 ऐसे केन्द्र हैं, जहां पर खरीदी आरंभ नहीं हुई है। जिसमें बीजापुर का 1 केन्द्र, सुकमा के 4 केन्द्र और नारायणपुर के 1 केन्द्र हैं। जबकि 376 केन्द्रों नियमित तौर पर खरीदी हो रही है।
आवेदन और एग्रीमेंट

जिला आवेदन एग्रीमेंट

बस्तर 24 2

नारायणपुर 2 2

कांकेर 45 38

Hindi News / Jagdalpur / CG News: कस्टम मिलिंग को लेकर मिलर्स और सरकार के बीच का गतिरोध खत्म, उठाव होगा आरंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.