जगदलपुर

CG News: BJP सरकार पर CPI का हमला… संविधान और मानवाधिकारों पर लगाया खतरे का आरोप

CG News: सीपीआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि आदिवासियों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। इसके साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए।

2 min read

CG News: भारतीय कयुनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी और आरएसएस देश को संविधान और मानवाधिकारों से दूर ले जा रहे हैं। सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने पत्रवार्ता में बस्तर में हो रहे एनकाउंटर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को नक्सली बताकर मारा जा रहा है।

CG News: कठोर कानून लगाकर किया गया गिरफ्तार

डी. राजा ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार का 2026 तक नक्सल मुक्त भारत का नारा आदिवासी, दलित और सीपीआई मुक्त भारत बनाने की साजिश है। उन्होंने इसे गंभीर विषय बताते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में हर नागरिक को सरकार की नीतियों की आलोचना और विरोध करने का अधिकार है, लेकिन जब से बीजेपी और आरएसएस सत्ता में आए हैं, तब से आलोचना करने वालों को अर्बन नक्सल कहकर जेल में डाला जा रहा है। सीपीआई नेताओं पर भी यूएपीए जैसे कठोर कानून लगाकर गिरफ्तार किया जा रहा है।

आदिवासियों पर बढ़ते हमले, सरकार जवाबदेह नहीं

CG News: सीपीआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि आदिवासियों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ जैसे संसाधन संपन्न राज्य में आदिवासियों को डराया जा रहा है ताकि उनकी जमीनें पूंजीपतियों को बेची जा सकें।

उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा का भी उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार ने कोई ठोस आंकड़े जारी नहीं किए कि कितने निर्दोष लोग मारे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है और 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा केवल एक छलावा है।

Published on:
18 Mar 2025 05:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर