जगदलपुर

CG News: निगम आयुक्त का बस्तर तबादला, सीईओ का पद दो माह से खाली…

CG News: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने दिवाली से 10 दिन पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। जिसमें कई अधिकारियों का तबादला किया गया जिनमें से एक प्रतिष्ठा ममगाई भी हैं।

जगदलपुरOct 23, 2024 / 01:48 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: बस्तर जिला पंचायत की नई मुख्य कार्यपालन अधिकारी यानी सीईओ प्रतिष्ठा ममगाई होंगी। वे 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। अभी तक वें कोरबा नगर निगम आयुक्त का भार संभाल रहीं थी। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे ने मंगलवार की देर शाम यह आदेश जारी किया।

CG News: 2018 बैच की आईएएस अफसर हैं प्रतिष्ठा ममगाईं

मालूम हो कि प्रतिष्ठा ममगाईं छत्तीसगढ़ कैडर की 2018 बैच की आईएएस अफसर है। वे मूलत: दिल्ली की रहने वाली हैं और वही से उनकी स्कूलिंग व कॉलेज की पढ़ाई हुई। पूर्व में वे आंध्रप्रदेश कैडर की आईएएस थीं। लेकिन मैरिज के आधार पर उन्होंने कैडर चेंज कर छत्तीसगढ़ करवा लिया।
हालांकि उनकी जगह कोरबा में किसी अफसर की पदस्थापना निगम आयुक्त के पद पर नहीं की गई है। गौरतलब है कि पूर्व में प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा का तबादला सुकमा कलेक्टर के पद पर कर दिया था तब से कोरबा में जिला पंचायत सीईओ की कुर्सी खाली है।
यह भी पढ़ें

CG Transfer List: दिवाली से पहले छत्‍तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS और 3 IPS का त‍बादला, देखें लिस्ट..

पंचायतों में कामकाज लगभग ठप

इस पद का प्रभार अस्थाई तौर पर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई को दिया गया था। अब ममगई के तबादले से निगम के साथ-साथ जिला पंचायत के कार्यों पर भी असर पड़ना तय है। गौरतलब है कि कोरबा जिला आदिवासी बाहुल्य है और केंद्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाएं जिले में चल रहीं हैं।
लेकिन इस योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करने वाले अफसर की कुर्सी खाली है। इसका असर यह हो रहा है कि पंचायतों में कामकाज लगभग ठप हो गया है। जिला पंचायत के कार्यालय में भी स्थाई अफसर के नहीं होने से कार्यों पर असर पड़ रहा है।

कब तक होगी नियुक्ति कोई स्पष्ट नहीं

CG News: कोरबा जिले में निगम आयुक्त और जनपद पंचायत के कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति कब तक होगी यह स्पष्ट नहीं है। मगर चर्चा है कि प्रदेश सरकार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले के बाद इस कुर्सी पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को बैठा सकती है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: निगम आयुक्त का बस्तर तबादला, सीईओ का पद दो माह से खाली…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.