CG News: चीतल का शिकार करने वाले शिकारी चढ़े पुलिस के हत्थे
बाकी पांच आरोपी फरार हैं। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर चुड़ामणी सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम राष्ट्रीय उद्यान के कोटमसर परिक्षेत्र में चीतल का शिकार कर उसके 22 किलो 700 ग्राम मांस को खाने व विक्रय किए जाने का मामला सामने आया। इसके बाद देर रात स्पेशल टास्क फोर्स के उडऩदस्ता टीम प्रभारी मनहर बघेल और पीतवास भारती के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई करते हुए चीतल का शिकार करने वाले शिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा गया।पार्क क्षेत्र में है डियर पार्क यहीं का हो सकता है चीतल
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में डियर पार्क बनाया गया है जहां पर घायल हिरणों का इलाज व देखभाल किया जाता है। कांगेर नेशनल पार्क के अंदर बनाए गए डियर पार्क में घायल हिरण और अन्य जानवरों को स्वस्थ होते तक रखे जाते हैं जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया जाता है। लंबे समय बाद पार्क क्षेत्र में शिकार का मामला सामने आया है, माना जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा शिकार किया गया चीतल डियर पार्क का हो सकता है। यह भी पढ़ें
कांगेर घाटी में दिखी ऐशियाई और यूरोपीय पक्षियां, बस्तर बना इनके रहवास का हॉटस्पाट, जानिए क्या है खास…
9 आरोपी कोटमसर और एक नागलसर का
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डायरेक्टर चूड़ामणि सिंह के मुताबिक जंगल में चीतल के मांस पकाकर पार्टी मनाने के लिए कमलसाय, किशन, भूरसू, सामू, कोया, आशिष, दशमू, राजू, हरि और रामधर कुल 10 आरोपी कक्ष क्रमांक 86 में जुटे थे। वन विभाग की टीम को आता देखकर पांच आरोपी मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए जबकि पांच आरोपी पकड़े गए है। इनमें 9 आरोपी कोटमसर और एक नागलसर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, धारा 9, धारा 27. धारा 29. धारा 39, धारा 50 एंव धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिए गए हैं। वहीं फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।