जगदलपुर

CG News: बिना लाइसेंस और परमिट के धरे गए 4 हजार से अधिक वाहन चालक, वसूले गए 60.43 लाख रुपए

CG News: यातायात विभाग के मुताबिक बीते साल तीव्र गति से वाहन चलाने चारपहिया वाहनधारकों पर भी कार्यवाही की गई। जिसमें 541 वाहन चालक पकड़े गए।

जगदलपुरJan 10, 2025 / 03:05 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: यातायात पुलिस ने बीते साल 2024 में यातयात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया। जिसके फलस्वरूप विभाग ने साल भर में रिकार्ड 12063 वाहनों की विभिन्न प्रकरणों में चलानी कार्यवाही कर करीब 60.43 लाख रुपए जुर्माना वसूला है।
यातायात पुलिस के मुताबिक अधिकतर कार्यवाही तीन सवारी, बिना हेलमेट, तीव्र गति, बिना सीट बेल्ट और मादक पदार्थ सेवन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध किया है। मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर मेहबान साल भर में सिर्फ 29 पर कार्रवाई की गई।

CG News: क्रमांक नियम उल्लंघन कुल समन शुल्क कार्रवाई

1 तेज गति से वाहन चलाना 541 541000 रुपए

2 अनुचित पार्किग वाहन 1215 364500 रुपए

3 दो पहिया पर तीन सवारी 607 303500 रुपए
4 बिना हेलमेट दो पहिया वाहन 721 360500 रुपए

5 बिना लायसेंस, परिमिट इत्यादि 4534 1360200 रुपए

6 बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना 908 454000 रुपए

7 वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग 404 124200 रुपए
8 बिना वर्दी के सार्वजनिक वाहन चलाना 1317 395100 रुपए

यह भी पढ़ें

CG bus accident: कार और बाइक को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

ओवर स्पीड और सीट बेल्ट के 1449 प्रकरण

यातायात विभाग के मुताबिक बीते साल तीव्र गति से वाहन चलाने चारपहिया वाहनधारकों पर भी कार्यवाही की गई। जिसमें 541 वाहन चालक पकड़े गए। (chhattisgarh news) वहीं बिना सीट बेल्ट के 908 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। यातायात विभाग की माने तो साल भर में यह सबसे अधिक कार्रवाई है। वाहन चालकों से इस प्रकरण के विरूद्ध 7.57 लाख रुपए समन शुल्क वसूले हैं।

शराबी वाहन चालकों पर विभाग रहा मेहरबान

CG News: साल भर में यातायात विभाग ने महज 29 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई करने में सफल हो सकी है। यातायात पुलिस से मिली आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2024 में मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वाले सिर्फ 29 चालकों पर कार्रवाई करते हुए सबसे कम 3.16 लाख रुपए समन शुल्क वसूल कर पाया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: बिना लाइसेंस और परमिट के धरे गए 4 हजार से अधिक वाहन चालक, वसूले गए 60.43 लाख रुपए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.