bell-icon-header
जगदलपुर

CG News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस दुर्लभ जानवर को बेचने की फिराक में घूम रहे 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार…

CG News: पैंगोलिन की तस्करी करते हुए 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन्हें करपावण्ड वन परिक्षेत्र से लगे उड़ीसा बॉर्डर पर घेराबंदी कर धर दबोचा।

जगदलपुरSep 30, 2024 / 05:18 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: रविवार को करपावंड वन परिक्षेत्र के करपावण्ड कोलावल मार्ग पर 2 मोटर सायकल में सवार चार पैंगोलिन तस्करों को वन विभाग ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी ओडिशा से संरक्षित वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी कर बेचने की फिराक में थे।

CG News: जीवित पेंगोलिन के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

उप वन मंडलाधिकारी देवलाल दुग्गा ने बताया कि जूट की थैले में एक जीवित पेंगोलिन के साथ चार आरोपी छत्तीसगढ़ आकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि मुखबिर की सूचना के आधार पर उप वनमण्डलाधिकारी बस्तर, परिक्षेत्र अधिकारी करपावण्ड एवं अन्य वन अधिकारियों की एक टी करपावण्ड कोलावल मार्ग पर घेराबंदी कर 2 मोटर सायकल में एक जूट की थैले में एक जीवित पैंगोलिन के साथ चार आरोपियों रंजीत मलिक, मकर भतरा, अजय निहाल, लंबा सुना को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें

CG News: डिप्टी CM साव ने स्वच्छता मैराथन को दिखाई हरी झंडी, उद्यान में झाड़ू लगाकर की सफाई, देखें Photos

अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की तैयारी

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन्य प्राणी पैंगोलिन को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर चारों CG News आरोपियों को करपावण्ड वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया एवं वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की तैयारी कर रही है।
इस कार्यवाही में योगेश कुमार रात्रे, सुर्यप्रकश ध्रुव वन परिक्षेत्र अधिकारी माचकोट, प्रकाश ठाकुर वन परिक्षेत्र अधिकारी चित्रकोट, देवेन्द्र वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर, जयराज पात्र वनरक्षक, श्रीधर स्नेही सीएफओ जगदलपुर, का सराहनीय योगदान रहा। गौरतलब है कि वन्य प्राणी पैंगोलिन वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मारना एवं खरीद फरोत करना अपराध है।

पैंगोलिन की तस्करी दुनिया में सबसे ज्यादा

CG News: गौरतलब है कि पैंगोलिन नेपाल, श्रीलंका, भूटान और भारत के पहाड़ी और हल्के मैदानी क्षेत्रों में पाया जाता है। भारत में इसे सल्लू सांप भी कहा जाता है। यह एक विलुप्त दुर्लभ प्रजाति का जीव है, जो ज्यादातर एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपए में होने के कारण भी पेंगोलिन की तस्करी जमकर की जाती है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस दुर्लभ जानवर को बेचने की फिराक में घूम रहे 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.